जुगसलाई- चोरी के बड़े मामले का खुलासा,एक नाबालिग ने दिया था घटना को अंजाम, नौ लाखों के गहने बरामद

जमशेदपुर
जुगसलाई थाना की पुलिस ने चोरी के एक कांड का उद्भेदन कर दिया है. इस चोरी की घटना को एक नाबालिक ने अंजाम दिया था, जिसको पुलिस ने तकनीकी तौर पर अनुसंधान करने के बाद गिरफ्तार किया और सारे सामानों को जब्त किया. चोरी गए सामानों में सोना के गले का एक हार, एक 30 ग्राम और दूसरा 20 ग्राम का, जबकि सोना का कान का झुमका एक जोड़ी 20 ग्राम का, सोना का कान में पहनने का एक जोड़ी, सोना के कान का झुमका एक जोड़ी, छोटा कान में पहनने का सोना का 1 जोड़ी, 4 पीस सोने की अंगूठी, गले में पहनने वाला सोने का लॉकेट, हाथ में पहनने का सोने का वाला एक जोड़ी, दो पीस सोने का नोजपिन3, एक चांदी का अंगूठी, 2 जोड़ी पायल, बड़ा चांदी का 1 जोड़ी पायल और एक चेन बरामद किया है.इस कांड में करीब 900000 के गहने की बरामदगी पुलिस ने की है। यह मामला गरीब नवाज कॉलोनी पान दुकान के सामने रहने वाले मोहम्मद रिजवान की पत्नी सबीना बानो का था. उसने इसे लेकर 24 जून को एक मुकदमा दायर किया था, जिसके बाद पुलिस ने चोरी के सारे सामान को बरामद कर लिया. जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार, अवर निरीक्षक अरविंद कुमार, दीपक कुमार, विवेक कुमार, सहायक अवर निरीक्षक गोपाल पांडे, आरक्षी अकाश कुमार रिंकू और चालक ठाकुर सच्चिदानंद सिंह छापामारी दल में शामिल थे.
अभियुक्त नाबालिग होने के कारण उसका नाम पता नहीं दिया जा रहा है निरुद्ध बालक को न्यायिक हिरासत में सुधार गृह भेज दिया गया है .

Share this News...