धनबाद के जज उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) के कथित हत्याकांड के मामले में अब हाईकोर्ट (High Court) ने पुलिस को फटकार लगाई है. हाईकोर्ट ने मामले की जांच कर रही एसआईटी (SIT TEAM) टीम को फटकार लगाते हुए कहा कि पुलिस सही तरीके से सवाल नहीं पूछ रही है. एक विशेष तरह के जवाब के लिए सवाल पूछा जा रहा है, जिसकी सराहना नहीं की जा सकती है. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि ऑटोप्सी रिपोर्ट कहती है कि मौत “सिर पर चोट” के कारण हुई थी, फिर पुलिस क्यों पूछ रही थी कि क्या गिरने से ऐसी चोटें संभव हैं?
कोर्ट ने कहा- “हमने जांच अधिकारी विनय कुमार द्वारा तैयार की गई प्रश्नों का अध्ययन किया है. डॉ कुमार शुभेंदु, सहायक प्रोफेसर एसएनएमएमसी, धनबाद, ‘कृपया बताएं कि क्या सड़क पर गिरने से सिर में चोट लग सकती है या नहीं?” जब जांच एजेंसी मौत के कारण का पता लगाने के लिए घटना की जांच कर रही है, तो संबंधित डॉक्टर से ऐसा सवाल कैसे और किन परिस्थितियों में पूछा जा रहा है? वह भी तब, जब सीसीटीवी फुटेज ने घटना के पूरे दृश्य को स्पष्ट कर दिया है.”