जज उत्तम आनन्द मामले की जांच शुरू, CBI की टीम धनबाद पहुंची, साथ में फोरेंसिक एक्सपर्ट भी

धनबाद-CBI से 20 मेंबर्स की टीम धनबाद पहुंचकर जज उत्तम आनन्द मामले में जांच शुरू कर दी है। टीम के सदस्य धनबाद थाना पहुंचे। अब तक के अनुसंधान से रु-ब-रु हुए। जिस टेम्पो से जज को धक्का मारा गया था, उसे भी देखा। गिरफ्तार टेम्पो चालक और उसके साथी के अलावा मालिक रामदेव की गतिविधियों के बारे में भी CBI में जानकारी हासिल की।
CBI के दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस मामले मेम भादवि की धारा 302 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
CBI के SP जेएस सिन्हा ने कहा कि इस मामले में पूरी ईमानदारी से जांच होगी ।

जिस वक्त जज को ऑटो से धक्का लगा था, उस समय ऑटो के पीछे जा रहे शख्स बीसीसीएल के कर्मी श्रवण से भी पुलिस ने पूछताछ की थी. इसके अलावा 150 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी. फिर पुलिस ने कोर्ट से लखन वर्मा और राहुल वर्मा का नार्को व ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने की अनुमति भी प्राप्त कर ली है. दोनों के ब्लड व पेशाब की जांच में इस बात की पुष्टि हुई थी कि घटना के वक्त दोनों ने नशे का सेवन किया था. वहीं जज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी थी कि उनका जबड़ा और सिर की हड्डी कई जगहों पर टूटी थी. सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हुई थी. जज के शरीर पर तीन जगह बाहरी और सात जगहों पर अंदरूनी चोट भी लगी हुई थी. ऑटो से धक्का लगने के बाद उनके ब्रेन में चोट लगी थी, जिससे वे बेहोश हो गए थे।

Share this News...