Jamshedpur,11 Sept: नागरिक सुविधा मंच के संयोजक शशि कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जुबली पार्क गेट खोलने की मांग लेकर जुस्को को ज्ञापन दिया गया। जनहित में जुबली पार्क गेट खोलने की मांग की गई। श्री मिश्रा ने कहा कि 80 वर्षों से यह सड़क नागरिक सुविधा के लिए बनी थी जिसे जानबूझकर के बंद किया गया है । यह 20 अगस्त 2005 के टाटा लीज समझौते का घनघोर उल्लंघन है ।यह क्षेत्र शेड्यूल 3 के अंतर्गत आता है जिसे नक्शे में दर्शाया भी गया है ।किसी भी जमीन, मैदान, आवासीय, कृषि या सड़क की जमीन का नेचर कोई बदल नहीं सकता जब तक सरकार इस संबंध में कैबिनेट में प्रस्ताव पास नहीं करती है । उन्होंने कहा सरकार द्वारा चिन्हित जमीन को जानबूझकर बंद किए जाने पर सड़क जाम का केस IPC 353 के तहत बिष्टुपुर थाना प्रभारी के समक्ष 12 सितंबर को FIR हेतु शिकायत दर्ज कराएंगे। श्री मिश्रा ने कहा नागरिक सुविधा मंच शांतिपूर्वक और लोकतांत्रिक ढंग से अपनी लड़ाई लड़ेगा।
जिला प्रशासन अब फैसला करें कि जब आम नागरिक सड़क जाम करता है तो उसे 353 के तहत मुकदमा दायर कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाता है तो फिर पिछले 2 वर्ष से बिना सूचना बिना नोटिफिकेशन सड़क को बंद कर देना 353 धारा के तहत कानून अपराध है या नहीं।
अभय सिंह बने नागरिक सुविधा मंच के संरक्षक
नागरिक सुविधा मंच ने भाजपा नेता अभय सिंह को अपना संरक्षक बनाया। इस संबंध में मंच का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला जिसे श्री सिंह ने अपनी सहमति दी। अभय सिंह ने सलाह दी कि नागरिक सुविधा मंच एक गैर राजनीतिक संगठन के रूप में काम करें और जमशेदपुर के हर वर्गों बुद्धिजीवी , अधिवक्ता, ट्रांसपोर्टरों ,बस्ती बस्ती में जाकर गण्यमान्य लोगों को जोड़ने का काम करें । उन्होंने कहा टाटा स्टील के अच्छे कार्यों का हम सभी लोग समर्थन करेंगे और गलत कार्यों का विरोध होगा।