जमशेदपुर : जुबिली पार्क होकर गुजरनेवाले आम रास्ता को बंद कर उसकी कटाई शुरु कर दी गई. आज सुबह उपायुक्त कार्यालय छोर से आगे बढऩे पर लेक रोड के आगे से सड़क की पिच को उधेड़ कर मिट्टी की कटाई की जा रही थी. वहां कार्यरत मजदूरों और मौजूद सुपरवाइजर ने बताया कि अब इस सड़क पर घास बिछाई जाएगी. आश्चर्यजनक बात यह है कि कल रात ही लगभग नौ बजे विधायक सरयू राय ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा था कि उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने सड़क पर घास बिछाने से मना किया है. उन्होंने जमशेदपुर के नागरिकों की भावना की कद्र करने के लिये उपायुक्त को धन्यवाद दिया था. सरयू राय ने लिखा था कि जुबिली पार्क में सुबह की सैर करने की आजादी पर अंकुश लगने से लोगों को पीड़ा है, क्योंकि पार्क में प्रवेश के लिये पहचान पत्र दिखाने की जो बाध्यता की गई है, वह अपमानजन लगता है. सरयू राय ने लिखा कि अब सुबह की सैर के समय परिचय पत्र नहीं देखने का आदेश भी उपायुक्त ने दे दिया है जबकि
आज सुबह तक वही पुरानी व्यवस्था बरकरार थी और पार्क में आनेवाले लोगों को कैमरे में अपना , पहचान पत्र,मोबाइल नंबर और चेहरे की विजुअल रिकॉर्डिंग पूर्ववत करानी पड़ रही थी। पार्क के डी सी कार्यालय छोर पर गेट का लॉक पहले की तरह बरकरार है, जबकि रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस छोर का गेट भी बंद है। ऊपर से उसके ठीक पहले सड़क के दोनों भागों पर स्थायी बैरियर लगाकर बंद किया गया है. अंदर आने के लिये लोगों को बैरियर के नीचे झुककर प्रवेश करना पड़ता है, मानो वे किसी मंदिर के गर्भगृह में लेटकर प्रवेश कर रहे हैं. बैरियर के बगल में आने-जानेवालों के लिये एक गेट की पूरी जगह है, लेकिन उसे भी बंद कर दिया गया है. अर्थात ऐसा लगता है कि पार्क में आने-जानेवालों को हतोत्साहित करने का उपाय किया गया हो.
कोविड काल में पार्क बंदी के दौरान जुबिली पार्क के दोनों गेट लॉक कर दिये गये थे. अनलॉक प्रक्रिया में भी गेट नहीं खुले. अलबत्ता मॉर्निंग वाकर्स के लिये नियंत्रित ढंग से प्रवेश की उक्त व्यवस्था की गई. पहले दिन मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपना आधार पहचान दिखाते हुए इसकी शुरुआत की थी जिसके लिए उनके कांग्रेस अनुयायियों ने उन्हें बधाई दी थी . विदित हो कि पिछले कुछ समय से चर्चा थी कि जुबिली पार्क होकर गुजरनेवाली आम सड़क को टाटा कंपनी बंद करेगी. जनविरोध को देखते हुए ऐसा नहीं हो पा रहा था.
इस संबंध में न कोई वैकल्पिक अधिसूचना जारी की गई है और न ही मार्ग में तब्दीली संबंधी शासन की ओर से कोई सूचना दी गई है. लोगों का मानना है कि कंपनी के स्थापना काल और जुबिली पार्क के निर्माण के समय से पार्क के भीतरवाली सड़क सार्वजनिक आवागमन के लिये इस्तेमाल होती थी. अब जबकि इसको बंद किया गया तो इसके लिये कोई सार्वजनिक सूचना या शासन की अधिसूचना भी जारी नहीं की गई. ज्ञात हो कुछ वर्ष पहले जब टाटा स्टील एमडी के बंगला के आगे की सड़क को कंपनी ने सुरक्षा कारण बताते हुए बंद किया था तो बवाल मच गया था और मामला अदालत तक पहुंचा था। एक्टिविस्ट जवाहर लाल शर्मा मुद्दे को कोर्ट ले गए थे। पुनः सड़क को आम आवागमन के लिए खोलना पड़ा था। आज सुबह ही पार्क में टहलनेवाले लोगों पर इस घास बिछाओ और जुबिली पार्क रोड बंद करो प्लान पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सुनने को मिली. कंपनी विस्तारीकरण के क्रम में कंपनी द्वारा कई सड़कों को बिना किसी सार्वजनिक सहमति या किसी सुनवाई के बंद किये जाने पर लोग कई सवाल उठा रहे हैं । विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर जो कुछ बताया, वह आज सुबह जमीनी सच्चाई से बिल्कुल पलट पाया गया और उनके अनुसार बताये गए डीसी के जुबिली पार्क सड़क पर घास बिछाने से मना करने संबंधी आदेश के बावजूद सुबह सड़क की कटाई और खुदाई तथा प्रवेश की नियंत्रित व्यवस्था बरकरार रहने पर सब आश्चर्य व्यक्त कर रहे थे।
Chamakta aaina पोर्टल पर जारी समाचार पर DC ने लिया संज्ञान- काम बंद हो गया, सड़क रिस्टोर होगी
–————-
पोर्टल पर उक्त समाचार जारी होने पर उपायुक्त सूरज कुमार,आई ए एस ने कहा घास बिछाने पर कल रात ही रोक लगाने का निर्देश दे दिया गया था। संभव है सुबह वहां मज़दूरों को सूचना नहीं मिली हो लेकिन दोपहर में टाटा कंपनी से सम्बद्ध नगर प्रशासन के अधिकारी कैप्टेन मिश्रा ने उन्हें जानकारी दी है कि जो मिट्टी काटी गई है उसे हटाया जा रहा है। डी सी ने कहा कंपनी को रोड रिस्टोर कर वापस देना होगा। प्रशासन और कायदा कानून से ऊपर कोई नही है। हाँ शहर के लोगों को भी सोचना पड़ेगा कि पार्क के भीतर से वाहनों की आवाजाही कितना खतरनाक है। श्री कुमार ने बताया कि वे जुबली पार्क सड़क पर फिलहाल वाहन परिचालन की समय सीमा निर्धारित करने पर चर्चा कर रहे हैं ताकि ट्रैफिक लोड भी नियंत्रित रहे तथा पार्क की सुरक्षा और पवित्रता भी बरकरार रहे। वैकल्पिक मार्ग और उसके विस्तारीकरण के लिए भी आवश्यक उपाय पर काम कर रहे हैं। डी सी ने कहा उन्हें भी शहर से लगाव है और चाहते हैं कि जनता की सुविधाएं बढ़ें।
विधायक सरयू राय सोमवार की सुबह जुबली पार्क का भ्रमण करेंगे
–————-
विधायक सरयू राय ने कहा कि वे कल 15 अगस्त कार्यक्रमो की व्यस्तता की वजह से 16 अगस्त की सुबह जुबली पार्क में भ्रमण पर जाएंगे और जन भावना को समझते हुए आगे का कदम उठाएंगे। सड़क ऐसे ही नहीं बंद की जा सकती।