Jamshedpur,26 Sept: अंततः आज जुबली पार्क गेट आम लोगों के लिए खोल दिया गया। गेट खोलने और किनारे गुजरने वाली आम सड़क पर परिवहन की अनुमति देने के लिए विधायक सरयू राय ने बिगुल फूंका था जिसके बाद नागरिक सुविधा मंच के बैनर तले भाजपा नेता अभय सिंह ने आंदोलन की रूपरेखा घोषित करते हुए इसे जन अधिकारों का हनन बताया था। विधायक सुबह में सैर के बहाने कई बार पार्क पहुंचे और लोगों की भावनाओं से अवगत हुए। पार्क होकर गुजरने वाली सड़क को काट दिया गया है जिसकी 2 दिन पहले तक मरम्मत नही की गई थी। विधायक ने इस ओर भी आज सबका ध्यान आकर्षित किया।उन्होंने कहा आखिर सरसो मे ही भूत था ? सरसो का इलाज हुआ तो भूत अपने आप भाग गया ? उन्होंने कहा नागरिक सुविधा मंच झारखंड के तत्वाधान में लगातार आंदोलन किया जा रहा था जो आर पार की लड़ाई का संकेत था । उन्होंने कहा कि वे प्रारंभ से ही कह रहे थे कि आखिर शेड्यूल 3 की जमीन के नेचर को कैसे परिवर्तन किया जा सकता है ? सड़क को बंद करना जुर्म है सड़क को बंद नहीं किया जा सकता , न ही 20 अगस्त 2005 के टाटा लीज नवीकरण का उल्लंघन नहीं किया जा सकता।
लगातार दो वर्षों से गेट बंद था । न जिला प्रशासन न ही सरकार और न ही संबंधित थाना और क्षेत्र के विधायक वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री स्थिति स्पष्ट कर रहे थे । उन्होंने कहा
जब नागरिक सुविधा मंच के बैनर तले दबाव बनाया जाने लगा तब नागरिक सुविधा मंच के माध्यम से आखिरकार सरकार के प्रतिनिधियों को झुकना पड़ा । यह लोकतांत्रिक मूल्यों की जीत है ।हम सभी इस आंदोलन से पीछे नहीं हट सकते थे क्योंकि यह हमारा मौलिक अधिकार था । अभय सिंह ने कहा आज आखिर जमशेदपुर के उपायुक्त के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की उपस्थिति में गेट खोला गया। सब कुछ समझ में आ गया कि सरसों में ही भूत था और नतीजा भी सबके सामने है।
उल्लेखनीय है ज़िला भाजपा ने जुबली पार्क गेट बंद करने का समर्थन किया था जिसकी लोगों के बीच तीखी प्रतिक्रिया हुई।अभय सिंह पार्टी के बयान से अलग नागरिक सुविधा मंच के संरक्षक बने और शशि मिश्र मंच के अध्यक्ष । शशि मिश्र ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा , सांसद विद्युत बाबू, विधायक सरयू राय को ज्ञापन सौंपा था और गेट खुलवाने की मांग की थी। नागरिक सुविधा मंच के संयोजक शशि मिश्र के नेतृत्व में सदस्यों ने आज शाम अभय सिंह से मिलकर उन्हें मिठाई खिलाई।