सेंटर पर पहुंचने के बाद बिना वैक्सीन लिए लौट रहे
जमशेदपुर, 10 मई (रिपोर्टर): जिले में मंगलवार को कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले लोगों को शहर के 14 सेंटर में वैक्सीन दी जाएगी. टीएमएच समेत अन्य कुछ सेंटर में भी वैक्सीन दी जाएगी.
जिले में वैक्सीन की काफी कमी हो गई है जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. पिछले कुछ दिनों से सेंटर पर लोग कोविशील्ड वैक्सीन लेने के लिए जा रहे हैं लेकिन उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है. लोगों को कोरोना वैक्सीन का दो डोज लेना पड़ता है. पहला डोज के 42 से 56 दिनों के अंदर वैक्सीन लेने का नियम है. नियम के अनुसार अगर कोई व्यक्ति कोविशिल्ड लिया है तो सेकेंड डोज भी कोविशिल्ड ही लेना होगा. वहीं कोविशिल्ड खत्म होने के कारण काफी परेशानी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को सिमडेगा से कोविशील्ड वैक्सीन का चार हजार डोज मंगवाया है. सोमवार को बैठक पर कोविशील्ड स्टॉक को कम देख कर शहरी क्षेत्र में आठ सेंटर बनाए गए है. इसके साथ ही एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, एमजीएम अस्पताल, सदर अस्पताल को वैक्सीन दी गई है. निजी अस्पताल में भी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन दी जा रही है इसके लिए टीएमएच, टाटा मोटर्स अस्पताल व टिनप्लेट अस्पताल को अधिकृत किया गया है. तीनों सेंटर पर कोविशील्ड की वैक्सीन दी जाएगी. मंगलवार को इन सभी जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा. कई जगहों पर वैक्सीन जल्द खत्म होने के कारण लोगों द्वारा हंगामा भी किया गया था़ मंगलवार को शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी वैक्सीन दी जायेगी.
————————————-
इन जगहों पर लगेगा कोविशील्ड का दूसरा डोज
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामजनम नगर, कदमा
सेवा सदन, सोनारी
एमएनएसी के पीछे गांधी मैदान, मानगो
राजस्थान भवन मानगो
शहरी स्वास्थ्य केन्द्र बिरसानगर जोन -5
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धातकीडीह
शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, लक्ष्मी नगर
सामुदायिक केन्द्र, नामदा बस्ती
————
इन जगहों पर भी मिलेगी कोविशील्ड
एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, एमजीएम अस्पताल, सदर अस्पताल, टीएमएच, टाटा मोटर्स अस्पताल, टिनप्लेट अस्पताल
———–
इन जगहों पर आज लगेगा कोवैक्सीन का प्रथम व सेकेंड डोज
रेडक्रॉस भवन, साकची
रवीन्द्र भवन, साकची
एलआईसी बिल्डिंग, बिष्टुपुर
राजेन्द्र विद्यालय साकची
सेंट मैरी स्कूल, बिष्टुपुर
——————————-
इन जगहों पर आज कोवैक्सीन का लगेगा सिर्फ सेकेंड डोज
सामुदायिक हॉल न्यूज फार्म एरिया कदमा
नागरिक संघ, नर्स क्वाटर, सोनारी
——————————————
आज रांची से आयेगा कोविशील्ड वैक्सीन के 6570 डोज
जिले में कोविशील्ड वैक्सीन की कमी जल्द दूर की जाने की तैयारी की जा रही है. मंगलवार को फिर रांची से कोविशील्ड वैक्सीन का 6570 डोज मंगाया जाएगा. मंगलवार की सुबह रांची के लिए गाड़ी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए के लिए वैक्सीन का डोज काफी कम है. उन्होंने कहा कि इससे दूसरा डोज लेने वाले लोगों को ही वैक्सीन दी जा सकती है.