टाटा स्टील द्वारा जारी नए टेंडर का जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन का विरोध

आज जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन की एक अहम बैठक यूनियन कार्यालय में जय किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई।बैठक में सभी सदस्यों ने टाटा स्टील द्वारा जारी नए टेंडर को लेकर विरोध किया।सभी सदस्यों का कहना था कि इस कोरोना जैसी महामारी में टाटा स्टील द्वारा जिन शर्त पर नया टेंडर इशू किया गया है वो किसी भी तरह से तर्क संगत नही है।नए टेंडर में कही भी मार्किट की गाड़ियों का जिक्र नही किया गया है जिसका परिणाम ये होगा कि यूनियन की सभी गाड़ियों को खड़ा करना पड़ेगा।इससे हज़ारो लोकल गाड़ी मालिक बेरोजगार हो जायेगे।जिसको यूनियन कतई बर्दाश्त नही करेगी।यूनियन टाटा स्टील को इस बात से अवगत कराना चाहती है कि लोकल लोगो को काम नही देकर बड़े बड़े माफिया को काम दिया जा रहा है इस मंसूबे को यूनियन कभी पूरा नही होने देगी।यूनियन इस बात की जानकारी प्रशासन और राज्य सरकार एवम भारत सरकार को भी कराया जाएगा।
इसलिए यूनियन इस नए टेंडर का विरोध करती है और टाटा स्टील और उसके ट्रांसपोर्ट वेन्डोरो को चेतावनी देती है कि अगर इसको रद्द नही किया गया तो यूनियन सड़क पर उतर कर पुरजोर तरीके से आंदोलन करेगी।जिसमे टाटा स्टील के किसी भी गेट से यूनियन किसी भी गाड़ियो को टिस्को मे घुसने नही देगी।
अतः यूनियन टाटा स्टील से निवेदन करता है कि इस पर जल्द से जल्द टाटा प्रबंधन अपना रुख स्पष्ट करे।बैठक में रंजन सिंह, विकास सिंह, महमूद खान उपस्थित थे।

Share this News...