जमशेदपुर के स्कूल वैश्विक त्रासदी कोरोना के 2 साल के बाद आज खुल गए इनमें से कई ऐसे बच्चे भी शामिल हैं जिन्होंने पहली बार स्कूल में कदम रखा है. वही अभी भी जूनियर क्लासेज की शुरुआत होनी बची हैं. वही आज अभिभावक और स्कूल बंधन काफी खुश नजर आए शहर के कई स्कूल में प्रबंधन की ओर से बच्चों के स्वागत के लिए तोरण द्वार और बलून से सजाया गया और बच्चों का वेलकम किया गया स्कूल खोलने के साथ ही नए सेशन की पढ़ाई की भी शुरुआत हुई वही बच्चों को स्कूल लेकर पहुंचे अभिभावकों के चेहरे पर खुशी देखी गई गौरतलब है कि 2 साल में पहली बार कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक के स्कूल खोले गए हैं छठी से आठवीं की कक्षाएं कोरोना महामारी के बाद करीब 1 महीना चली और 9वीं से 12वीं की कक्षाएं 1 फरवरी से संचालित थी विद्यार्थियों शिक्षकों और अभिभावकों में स्कूल खोलने को लेकर बेसब्री से इंतजार था स्कूल खोलने पर बच्चों के चेहरे खिल उठे वही स्कूल के फादर का कहना था कि बिना बच्चे के स्कूल सुना पड़ा हुआ था और बच्चों की अच्छे से पढ़ाई भी नहीं हो पा रही थी जिसका हमें काफी चिंता थी आज स्कूल में फिर से रौनक लौटी है इस मौके पर सभी काफी खुश दिखे.