PM मोदी दौरे को लेकर शुक्रवार से सोमवार तक बंद रहेंगे जमशेदपुर के कई स्कूल

जमशेदपुर : PM नरेंद्र मोदी का आगमन 15 सितम्बर को होने वाला है. इसको लेकर तैयारी तेज की गयी है. इस कड़ी में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को जमशेदपुर बुलाया गया है. उनके रहने के लिए कई जगह पर कैंप बनाये जा रहे है. कई स्कूलों में पुलिस को रखने का इंतजाम किया गया है. इसके तहत 27 स्कूल और कॉलेजों को 13 सितंबर से 16 सितंबर बंद कर दियाग या है. दूसरी ओर, जमशेदपुर में 15 सितंबर की सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक नो इंट्री लगा दी गयी है. इसी तरह 16 सितंबर को भी नो इंट्री लगायी गयी है, जिसमें बड़ी गाड़ियां (बसों को छोड़कर) का परिचालन रोक दिया गया है. इस बीच स्कूलों को बंद करने का नोटिस दिया गया है.
इन स्कूलों को किया गया है बंद :

दयानन्द पब्लिक स्कूल
उत्कल समाज हाई स्कूल, गोलमुरी
केन्द्रीय विद्यालय टाटानगर, बागबेड़ा
डीबीएमएस हाई स्कूल, कदमा
ग्रेजुएट वॉमेन कॉलेज, साकची
तारपोर हाई स्कूल, घातकीडीह, बिष्टुपुर
राजेन्द्र विद्यालय, साकची
करीम सिटी कॉलेज, साकची
केरला समाजम, गोलमुरी
साकची हाई स्कूल, साकची
भारत सेवा आश्रम संघ, सोनारी
रामकृष्ण मिशन सिस्टर निवेदिता गर्ल्स स्कूल, बर्मामाइन्स
गुरूनानक हाई स्कूल, मानगो चौक
बिरसा मुण्डा टाउन हॉल, सिदगोड़ा
टाटा वर्कर्स यूनियन उच्च विद्यालय (डब्बा स्कूल), कदमा
सोन मंडप, सिदगोड़ा
राजस्थान भवन, बिष्टुपुर
मिलानी हाउस, बिष्टुपुर
आन्ध्रा भकत श्रीराम मंदिर हॉल, बिष्टुपुर
जुस्को स्कूल साउथ पार्क, बिष्टुपुर
को-ऑपरेटिव कॉलेज (मल्टीपरपस हॉल)
को-ऑपरेटिव (लॉ कॉलेज)
जुगसलाई नगर पर्षद
डीएवी पब्लिक स्कूल, रामदास भट्ठा, बिष्टुपुर
बिरसा मुण्डा आडन हॉल, सिदगोड़ा
उत्कल समाज एशोसियशन, साकची
शारदामनी हाई स्कूल, साकची

Share this News...