सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों के खिलाफ जमशेदपुर पुलिस का बड़ा अभियान शुरू

सड़क के किनारे खड़े रहने वाले भारी वाहनों के खिलाफ आज सुबह से SSP प्रभात कुमार के निर्देश पर जमशेदपुर पुलिस ने अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत वर्मा माइंस , जेमको आदि इलाकों में सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर को हटाया जा रहा है । सुबह करीब 10 बजे से यातायात पुलिस कर्मी इन ट्रेलरों को वहां से हटाने के अभियान में जुड़े हुए हैं ।लंबे समय से या शिकायत मिल रही थी कि इन क्षेत्रों में भारी वाहनों के खड़े रहने के कारण लोगों को आवागमन में काफी सुविधा हो रही है। गोविंदपुर से जेमकों होकर आने वाले सड़क भले ही फोरलेन बना दी गई हो मगर वहां भारी वाहनों के खड़े रहने के कारण लोगों को परेशानियां होती है और दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। इन शिकायतों को मिलने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने आज से उक्त अभियान को चलाने का निर्देश ट्रैफिक पुलिस को दिया है। श्री कुमार कहना है कि अगर आने वाले दिनों में भी भारी वाहन इन मार्गों पर खड़े पाए जाएंगे तो जिला परिवहन पदाधिकारी को इसे फाइन वसूलने का निर्देश दिया जाएगा।
श्री कुमार ने साफ किया है कि अभी वाहनों को हटाने का निर्देश दिया जा रहा है वह नहीं हटाए जाएंगे तो उनके खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जाएगी ।जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरजू राय ने भी इस मुद्दे को उठाया था। वैसे देखा जाए तो शहर के कई बड़े हिस्से ऐसे हैं जहां चौक चौराहा हो या बाजार के क्षेत्र में पार्किंग के नाम पर आधी सड़क को अतिक्रमित कर लिया जाता है और इसकी वजह से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। चाहे वह साकची बाजार का इलाका हो जुबली पार्क गेट के पास का क्षेत्र सिदगोड़ा बाजार या mango चौक या डिमना रोड हर क्षेत्र में इसी तरह की समस्या बनी हुई है। यातायात पुलिस कर्मियों को एसएसपी पहले ही निर्देश दे चुके हैं कि वे हेलमेट चेक करने के बजाय यातायात दुरुस्त करने पर ध्यान दें ।अब शहर के लोगों की उम्मीद इस और है कि कब पूरे शहर में इस तरह का सफाई अभियान चलाया जाएगा जिससे जमशेदपुर शहर जाम मुक्त हो सके और लोग आसानी से आवागमन कर सकें।

Share this News...