जमशेदपुर से कोलकाता भुवनेश्वर के लिए विमान सेवा जल्द

उड़ान योजना के तहत जमशेदपुर स्थित सोनारी एयरपोर्ट से 9 सीटर एयरक्राफ्ट की सेवा कोलकाता एवं भुवनेश्वर के लिए शुरू करने की योजना है। इसी क्रम में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल एवं अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा द्वारा सोनारी एयरपोर्ट के प्रतिनिधि, अग्निशमन विभाग, यातायात डीएसपी, जेएनएसी से सहायक अभियंता के साथ बैठक की गई । बैठक में एरपोर्ट की सुरक्षा एवं अग्निशमन व्यवस्था को लेकर किए जाने वाले जरूरी इंतजाम को लेकर विमर्श किया गया । अक्टूबर के अंतिम स्पताह में सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता एवं भुवनेश्वर के लिए हवाई सेवा संभावित है।

Share this News...