70.40 करोड़ में जमशेदपुर में अंतर राज्य बस पड़ाव बनेगा
झारखंड कैबिनेट ने जमशेदपुर में पीपीपी मोड पर अंतर्राज्यीय बस पड़ाव के लिए 70.40 करोड़ की योजना को मंजूरी दी है.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि जमशेदपुर की जनता को अंतर्राजीय बस पड़ाव (ISBT) का सौगात देने पर मंत्री परिषद की स्वीकृति मिली है,जुड़को ली. द्वारा लोक निजी भागीदारी नीति के अनुसार जमशेदपुर ISBT का विकास किया जायेगा,NH 33 पर कुल 13.7 एकड़ में से 7.37 एकड़ में ISBT,3.81 में WRD ऑफिस,शेष पर कमर्शियल सुविधा होगी.
उन्होंने बताया कि इससे एक तरफ मानगो में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी, शहर में भारी और बाहरी बसों का परिचालन बंद होगा, मानगो के लोगों को रोजगार मिलेगी और प्रदुषण भी कम होगा।
कैबिनेट ने इलेक्शन कैडर को झारखंड प्रशासनिक सेवा में मर्ज करने के प्रस्ताव को घटनोत्तर स्वीकृति दी . झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को विद्युत करों के लिए बकाया भुगतान के तहत 2632 करोड़ लोन में देने मंजूरी दी गई. झारखंड औद्योगिक पार्क लॉजिस्टिक नीति 2022 की मंजूरी दी गई है. उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत वित्त विभाग में ऑडिट ऑफिसर के एक पद और वित्त पदाधिकारी के 1 पद की सृजन स्वीकृति दी गई. जलसंसाधन विभाग की पुनरीक्षित पुनर्वास नीति 2012 को अगले 5 साल 31 मार्च 2027 तक अवधि विस्तार दिया गया.
गुरूवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. महत्वपूर्ण प्रस्तावों में राज्य में श्रेणी दो के बालू घाटों के संचालन का जिम्मा झारखंड खनिज विकास निगम लिमिटेड को अवधि विस्तार देते हुए हुइ अगले 3 वर्ष के लिए दिया गया. रांची- पुरुलिया रोड नामकुम आरोबी संगड़ा तक 17 किलोमीटर रोड को फोरलेन किया जाएगा. इसके लिए 181.73 करोड रुपए की योजना की मंजूरी दी गई. बरियातू के बड़गाई लेम बोड़ेया रोड के 4 लेन के लिए 111 .35 करोड़ की योजना की मंजूरी दी गई.