जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रविश रंजन

जमशेदपुर, 24 जुलाई (रिपोर्टर): जमशेदपुर होटल एंड रेस्टारेंट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष के रूप में रविश रंजन ने पदभार ग्रहण किया. समारोह के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता थे.
रविवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में जमशेदपुर होटल एंड रेस्टारेंट एसोसिएशन के इंडक्शन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, भारतीय राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकार के जीएम सह प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल अजय कपूर, निवर्तमान अध्यक्ष राजीव दुग्गल, अध्यक्ष रविश रंजन समेत अन्य ने दी प्रज्ज्वलित कर किया. इसके बाद राजीव दुग्गल ने नए अध्यक्ष रविश रंजन को पदभार सौंपा. एसोसिएशन के नए सचिव रणदीप सिंह भाटिया व कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नाम की घोषणा की गई. जमशेदपुर होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सातवें अध्यक्ष के रूप में रविश रंजन ने पदभार संभाला. इस मौके पर राजीव दुग्गल, रविश रंजन, अनिल खेमका, रोनी डिकॉस्टा, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालया, पूर्व महासचिव भरत वसानी, महासचिव मानव केडिया, रोनी डिकॉस्टा, अनिल खेमका, पूरबी घोष आदि मौजूद थे.
————
मुख्यमंत्री झारखंड में टूरिज्म को बढ़ावा देने को प्रयासरत: बन्ना
स्वास्थ्य मत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में टूरिज्म की अपार संभावनाएं है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. नई दिल्ली में दो दिन पहले ही सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री ने झारखंड को पर्यटन के क्षेत्र में आगे कैसे बढ़े इस पर कार्यक्रम किया, उन्होंने टूरिज्म से जड़े लोगों को झारखंड आने की बात कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री झारखंड में टूरिज्म को बढ़ावा देने की प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर होटल व रेस्टारेंट एसोसिएशन की मांग है कि होटल के कारोबार को इंडस्ट्रीज का दर्जा मिले. उन्होंने कहा कि उनकी मांग जायज है लेकिन इसके लिए जो भी शर्तें हैं वह पूरी हो. यदि इंडस्ट्रीज के सभी नॉम्र्स को पूरा करते हैं यह कारोबार वृहत रूप ले सकता है. उन्होंने कहा कि सब्लीज का मामला है यदि यह समस्या समाधान हो जाए तो जमशेदपुर और अधिक विकसित हो सकता है.
————
20 हजार लोगों को देते अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार: रविश रंजन
जमशेदपुर होटल व रेस्टोरेेंंट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष रविश रंजन ने कहा कि 23 वर्ष पुराने एसोसिएशन का सातवें अध्यक्ष बनना गर्व की बात है. जमशेदपुर होटल व रेस्टारेंट एसोसिएशन के झारखंड में सबसे बड़ा हॉस्पिटिलिटी संघ है जो दस हजार लोगों को प्रत्यक्ष व 20 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देता है. 800 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हैं. 8 प्रतिशत लोगों को रोजगार देते हैं. भारत में 6 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू करते हैं.

Share this News...