जमशेदपुर, 21 मई (रिपोर्टर) : राज्य के अधिकतर जिलों में पारा 40 के पार पहुंच गया है. हीट वेभ से राज्य की जनता त्राहिमाम कर ही है. रविवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री को पार कर गया. यह चालू सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. सबसे ज्यादा गर्म जिलों में अपना शहर दूसरे स्थान पर रहा जबकि डालटेनगंज 45 डिग्री के साथ पहले स्थान पर आया. शहर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो समान्य से .6 डिग्री ज्यादा है. जबकि आद्र्रता अधिकतम 37 व न्यूनतम 22 प्रतिशत दर्ज की गई. प्रचंड धूप व हीट वेभ के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दोपहर में सडक़ों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. दोपहर 12 से 3 बजे तक जरुरत नहीं होने पर बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें. इस बीच कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
रांची मौसम केंद्र के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक तापमान चढ़ेगा. तापमान में दो से तीन डिग्री से. तक वृद्धि हो सकती है. इसके साथ-साथ राज्य में कहीं-कहीं बादल, गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. हवा की गति भी सामान्य से तेज हो सकती है. यह स्थिति 25 जून तक रह सकती है.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
22 मई को राज्य के उत्तर पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा की संभावना है. वहीं 23 से 25 मई राज्य में कहीं कहीं गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग मे 25 मई तक के लिए येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क किया है.
25 मई तक 40 से पार रहेगा अधिकतम तामपान
मौसम विभाग के अनुसार 25 मई तक अधिकतम तामपान 40 के पार ही रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री से. के आसपास होगा. पिछले एक सप्ताह से राजधानी रांची का अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेसि के आसपास चल रहा है. इस कारण लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. यह स्थिति आगे भी जारी रहेगी.