जमशेदपुर, 23 अप्रैल (रिपोर्टर): जमशेदपुरवासियों के लिए राहत के साथ बड़ी खुशखबरी की बात है कि शनिवार को जमशेदपुर पूरी तरह से कोरोना से मुक्त हो गया है. अब जिले में एक भी संक्रमित नहीं बचा है. इसके साथ ही सरकार, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ आमलोगों ने भी राहत की सांस ली है, हालांकि लोगों को अभी भी बच कर रहना है, क्योंकि चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है.
जिले मे कोरोना का कहर 12 मई, 2020 से शुरू हुआ था. सबसे पहले दिन चाकुलिया के एक छात्र व छात्रा पॉजिटिव मिले थे. जो कोलकाता में पढ़ाई कर रह रहे हैं. वे सडक़ मार्ग से जमशेदपुर आए थे. छात्र व छात्रा के पॉजिटिव मिलने के बाद लगातार कोरोना का कहर जारी रहा. इस बीच कोरोना की पहली, दूसरी व तीसरी लहर आ चुकी है. कोरोना की पहली लहर से कोरोना का दहशत लोगों में लगातार जारी रहा. 12 मई के बाद एक के बाद मरीज मिलते रहे. स्थिति यहां तक पहुंच गई थी कि एक दिन में सैकड़ों मरीज मिल रहे थे. अधितकर सरकारी व निजी अस्पताल में जगह नहीं मिल रही थी. लोगों में कोरोना का खौफ ऐसा बना हुआ था कि यदि किसी के घर पॉजिटिव मिलते थे तो समाज के लोगों में दहशत फैल रहा था. अपने ही अपनों से मिलने से भय के माहौल में रहते थे. एक समय ऐसा भी था कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सडक़ सूनी रहती थी. कोरोना की दूसरी लहर सबसे अधिक खतरानाक रहा. लोगों की मौत भी अधिक हुई व संक्रमित भी तेजी से हो रहे थे. तीसरी लहर में ओमिक्रोन का कहर रहा लेकिन यह लहर खतरनाक कम रहा. लोगों को 15 दिनो के अंदर ही राहत मिलने लगे थे. शनिवार को जमशेदपुर कोरोना से पूरी तरह से मुक्त हो गया. एक दिन पहले एक मरीज संक्रमित बचे थे जो शनिवार को ठीक हो गए. इसके साथ ही जमशेदपुर कोरोना मुक्त हो गया. अब मिले में 24 लाख 7 हजार 713 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं जिनमें से 240 7315 लोगों की जांच हो चुकी है. अब तक जिले में 69797 मरीज मिले हैं जबकि 68665 संक्रमण मुक्त हो चुके है. कोरोना से 1132 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले की रिकवरी दर 98.38 प्रतिशत जबकि राज्य की 98.78 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत है.
———–
12 मई, 2020 के बाद पहला ऐसा मौका है कि जिले में कोरोना का एक भी संक्रमि नहीं बचा है. इसके लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ आमलोगों का सहयोग रहा है. लोगों से कोरोनो से बचाव के लिए टीकाकरण में भी सहयोग किया है. यह सहयोग आगे भी बना रहा. लोगों को अभी भी कोरोना से बचाव करना है क्योंकि अभी भी खतरा बना हुआ है.
डा. साहिर पॉल, एसीएमओ