जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, पूर्वी द्वारा मानगो स्थित न्यू घनगोर, न्यू छप्पन भोग, माँ मनसा स्वीटस, मून सिटी तथा डिमना रोड स्थित स्मार्ट बाजार से गुलाब जामुन, खोवा बर्फी, बेसन का लड्डु, काजू बर्फी, पेडा, राजधानी बेसन, पंचकन्या सूजी, उड़द दाल, और हल्दी का पाउडर का खाद्य नमूना संग्रहण किया गया। जिसे रासायनिक जांच हेतु नामकूम स्थित राज्य खाद्य जाँच प्रयोगशाला, रांची भेजा जायेगा।
सभी मिठाई दुकानदारो को सूचित किया जाता है कि अपने-अपने डिस्प्ले ट्रे मे बेस्ट बिफोर/ अंतिम उपयोग की तिथी अंकित करके ही मिठाई की बिक्री करें। जाँच के क्रम में मिठाई के डिस्प्ले ट्रे में अंतिम उपयोग की तिथी अंकित नहीं रहने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।