15 जनवरी के बाद संक्रमितों की संख्या में लगातार आ रही गिरावट, अधिकतम 7752 पहुंचा, अब बचे 2376 संक्रमित

आज भी दो की मौत ,107 मिले पॉजिटिव ,202 लोग हुए ठीक
जमशेदपुर। जिले में कोरोना की तीसरी लहर का कहर अब धीरे-धीरे लगातार कम होता जा रहा है। 15 जनवरी तक संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। 15 जनवरी तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7752 हो गई थी उसके बाद से इसमें लगातार कमी आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर का कहर अब धीरे-धीरे समापन की ओर जा रहा है अब जिले में 2376 संक्रमित बचे, हालांकि कोरोना से मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। आंकड़े को देखे तो दूसरी लहर तक 1062 लोगों की मौत हो चुकी थी वही यह संख्या बढ़कर 1128 पहुंच गई है। ओमीक्रोन से संक्रमितो की संख्या तो बढ़ी है लेकिन अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या कम है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो कम ही ऐसे लोग हैं जिनकी मौत कोरोना से हुई है अधिकतर लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे इसलिए उनकी मौत हुई है लेकिन उनमें कोरोना का भी लक्षण था। दूसरी ओर कई मरीजों में यह भी देखा गया कि वे पॉजिटिव तो हुए लेकिन 7 दिनों के बाद भी उनकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आई जब दो-तीन दिनों के बाद फिर जांच कराई तो रिपोर्ट नेगेटिव आई। आज भी कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई । जिले में 107 पॉजिटिव मिले जबकि 202 लोग ठीक हुए।

Share this News...