जमशेदपुर 26 june
छोटा गोविंदपुर शेष नगर निवासी सुखदेव सिंह के सबसे छोटे बेटे बीएसएफ में पदस्थापित प्रविन्द्र कुमार सिंह (40) की मौत हो गई. बतौर कांस्टेबल त्रिपुरा की राजधानी अगरतल्ला में उसकी पोस्टिंग थी. पिछले दो माह से वह जॉन्डिस की बीमारी से पीड़िता था. इससे उसकी किडनी ने भी काम करना बंद कर दिया था. शनिवार तड़के चार बजे प्रविन्द्र के मौत की खबर जब गोविंदपुर आई तो परिजनों में मातम छा गया. रविवार को प्रविन्द्र का शव तिरंगे में लपेट कर बीएसएफ की 9/1 की बटालियन लेकर पहुंची. यहां परिजनों को उसके शव के दर्शन कराये गए. उसके अंतिम शव यात्रा में गोविंदपुर का हर कोई शामिल हुआ. शव देखकर हर किसी की आंख नम हो गई. भुइयांडीह स्वर्णरेखा घाट में अंतिम संस्कार से पहले उसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अंतिम यात्रा में जिला परिषद पारितोष सिंह समेत प्रबुद्ध जनों में श्याम किशोर सिंह, रमनवमी सिंह, नागेश्वर सिंह, सरोज यादव शामिल हुए.
भाइयों में छोटा था प्रविन्द्र, पत्नी पोटका में है एएनएम
प्रविन्द्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसका मझला भाई भी सेना में है. बढ़ा भाई शहर में ही प्राइवेट जॉब करता है. पिता शिक्षक हैं. पत्नी पोटका स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर हैं. प्रविन्द्र का एक पांच साल का बेटा एलएफएस में पड़ता है.