जमशेदपुर, 19 अप्रैल : जिले में कोरोना मरीजों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को जिले में कोरोना से दस लोगों की मौत हुई जबकि 639 पॉजिटिव मिले.
जिले कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को कोरोना से दस लोगों की मौत हुई. अब 457 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में 639 पॉजिटिव हुए जबकि 178 संक्रमण मुक्त हुए. अब तक जिले में 25038 पॉजिटिव मिले हैं जबकि 20275 संक्रमण मुक्त हुए हैं. जिले में आरटी पीसीआर से 2065, ट्रूनेट मशीन से 330 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 2257 लोगों की की गई. 2065 में 329 लोग, 330 में 110 व 2257 में 200 पॉजिटिव मिले. जिले में 4306 संक्रमित हो गए हैं. जिले की रिकवरी दर घट कर 83.10 प्रतिशत जबकि राज्य की 81.91 प्रतिशत हो गई है. देश की रिकवरी दर 86.60 प्रतिशत है.
झारखंड में सोमवार को 4290 मामले आये। रांची से सबसे अधिक 1404 केस मिले।
इधर, राज्य में सोमवार को भी बड़ी संख्या में नए संक्रमित मिले हैं। शाम तक जिलों से मिली जानकारी के अनुसार, कोडरमा में 230, रामगढ़ में 145, चतरा में 141, दुमका में 36, लोहरदगा में 35 नए संक्रमित मिले हैं। कोडरमा में लगातार दूसरे दिन दो सौ से अधिक नए संक्रमित मिले हैं। यहां रविवार को भी 287 संक्रमित मिले थे।अन्य जिलों में भी इसी तरह बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं।
बता दें कि राज्य में पिछले पांच दिनों में लगातार तीन हजार से अधिक मामले मिले हैं। जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है उससे सोमवार को भी यह आंकड़ा पार कर जाने की संभावना जताई जा रही है। राज्य में प्रतिदिन मिलेनवेाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि भी जारी है। राज्य में वर्तमान में संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 28 हजार से अधिक हो गई है। राज्य में अबतक 1,456 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है।