कोरोना का कहर,चार की मौत, रिकॉर्ड 1160 मिले पॉजिटिव

जमशेदपुर, 11 जनवरी (रिपोर्टर): जिले में कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी है. मंगलवार को एक बार फिर चार लोगों की मौत हुई जबकि रिकॉर्ड 1160 पॉजिटिव मिले.
जिले में मंगलवार को 11441 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें 1160 पॉजिटिव मिले. आरटी पीसीआर 2520 लोगों की, ट्रूनेट मशीन से 371 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 8550 लोगों की की गई. आरटी पीसीआर में 903, ट्रूनेट मशीन में 173 व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 84 पॉजिटिव मिले. कोरोना की पहली व दूसरी लहर में भी अब तक इतने अधिक मरीज नहीं मिले थे. जिले में 272 ठीक हुए. वहीं चार लोगों की मौत हुई. अब तक 1079 लोगों की मौत हो चुकी है. तीसरी लहर में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक जिले में 58888 मरीज मिले हैं जबकि 52229 संक्रमण मुक्त हुए. जिले में संक्रमितों की संख्या 5580 हो गई है. जिले की रिकवरी दर घट कर 90.47 प्रतिशत जबकि राज्य की 92.45 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 96.60 प्रतिशत है.

Share this News...