जमशेदपुर : टाटानगर केन्द्रीय विद्यालय की स्वास्ति पांडेय ने सीबीएसई दसवीं में 97.2 प्रतिशत अंक हासिल की है. कोल्हान में उसे चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. स्वास्ति पांडेय दैनिक भास्कर के संपादक संजय पांडेय की पुत्री हैं. आज आकाश इंस्टीच्यूट में संस्थान के टॉपर होने पर उन्हें सम्मानित किया गया.
सीबीएसई की 10वीं व 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद साकची स्थित आकाश इंस्टीच्यूट से तैयारी कर शहर के विभिन्न स्कूलों में पढऩेवाले छात्र-छात्राओं को आज संस्थान परिसर में सम्मानित किया गया. इस दौरान 10वीं तथा 12वीं के टॉप टेन विद्यार्थी संस्थान के निदेशक राजेश प्रसाद, सह निदेशक रमन प्रसाद एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के हाथों सम्मान प्राप्त किये. 10वीं में सेंटर टॉपर स्वास्ति पांडेय (97.2 प्रतिशत) तथा 12वीं में टॉपर सागरिका आचार्या (97.6 प्रतिशत) रहीं.
स्वास्ति आकाश इंस्टीच्यूट में दो वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स मेडिकल की नियमित छात्रा हैं, जबकि सागरिका चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स मेडिकल व बोर्ड परीक्षा के लिए यहां दाखिला लिया है. स्वास्ति टाटानगर केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा हैं एवं स्कूल की भी टॉपर हैं. वहीं सागरिका ने भी सभी कक्षाओं और परीक्षणों को पूरी ईमानदारी से लिया है. शिक्षकों ने विद्यार्थियों की सफलता पर उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी. 10वीं के टॉप -10 विद्यार्थियों में स्वास्ति पांडेय सहित दिव्याश्री, मुदित राज, आदित्य प्रकाश पाठक, कुशल अग्रवाल, अनीशा खातून, शोभित प्रधान, याचिका कुमारी शर्मा, ईशिता झा तथा जसकंवल कौर के नाम शामिल है. वहीं 12वीं की सागरिका आचार्या सहित रिया मेहेजेश, प्रत्युष आनंद, हंसिका मोदी, स्नेहा दास, मान्या शर्मा, साजिदा सुल्तान, जस्मिन परवीन, मो. आबियाज आलम एवं मल्लिश्का चटर्जी के नाम शामिल है.