जॉली ग्रुप का सावन महोत्सव, बिंदू बनीं ‘सावन क्वीन’

जमशेदपुर, 28 जुलाई (रिपोर्टर) : जॉली ग्रुप की सदस्याओं ने आज साकची के एक होटल में सावन महोत्सव मनाया. इस दौरान महिलाओं ने सावन के गीत पर नृत्य किये. साथ ही कैट वॉक, गेम्स एवं हॉउजी आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये, जिसका लुत्फ मौजूद महिलाओं ने उठाया. इस दौरान सभी महिलाएं हरे रंग की साड़ी एवं श्रृंगार में उपस्थित थीं. लगभग तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम के अंत में ‘सावन क्वीन’ के रूप में बिन्दू सिन्हा का चयन हुआ और उन्हें क्राउन पहनाया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में जॉली शुक्ला, वंदना मिश्रा, सुचित्रा गुप्ता, प्रमिला सिंह सहित अन्य महिलाओं का योगदान रहा.

Share this News...