्रप्रधानमंत्री के सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत निकाली गई है नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन यात्रा
जमशेदपुर, 24 दिसम्बर (रिपोर्टर): जमशेदपुर ऑब्सटेट्रिक्स गायनोकोलॉजिकल सोसायटी की अध्यक्ष डा. रंजना जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन यात्रा निकाली गई है जो ऋषिकेश से शुरू हुई है और कोलकाता में आकर खत्म होगी. 29 को यात्रा जमशेदपुर पहुंच रही है. इस उपलक्ष्य में सदर अस्पताल में एनीमिया जागरुकता व जांच कैम्प का 29 दिसम्बर को आयोजन किया गया है. वहीं शाम में बिष्टुपर स्थित रमाडा होटल में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता है. कार्यक्रम में उपायुक्त विजया जाधव भी भाग लेंगी.
जमशेदपुर ऑब्सटेट्रिक्स व गायनोकोलोजिकल सोसायटी की ओर से आईएमए भवन में प्रेसवार्ता में सोसायटी की अध्यक्ष डा. रंजना जोशी, पूर्व अध्यक्ष डा. वनिता सहाय, सचिव डा. श्वेता कुमारी, ज्वाइंट ट्रेजरर डा. आशा गुप्ता, ने कहा कि देश के करीब 50 प्रतिशत महिलाएं, कई बच्चे व बच्चियां इससे ग्रसित है जिससे वे स्वास्थ्य की परेशानियों से ग्रसित रहते हैं. उन्होंने कहा कि एनीमिया के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए देश के नामी स्री रोग विशेषज्ञों की ओर से नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन यात्रा ऋषीकेष से शुरू हुई है, जिसका नेतृत्व फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकोलोजिकल सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध स्रीरोग विशेषज्ञ डा. ऋषिकेश पाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह यात्रा पांच राज्यों के 20 शहर होते हुए कोलकाता में जाकर खत्म होगी. 29 दिसम्बर को यात्रा जमशेदपुर आयेगी. झारखंड के तीन जिले जमशेदपुर, धनबाद व रांची जाएगी. उन्होंने कहा कि 29 दिसम्बर की शाम उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त विजया जाधव भाग लेंगी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रमुख, सोसाइटी के प्रमुख , विद्यालयों और कॉलेज के प्रिसिंपल भाग लेंगे.