चक्रवात तूफान यास को लेकर लोगों को शेल्टर हाउस में लाने का काम शुरू


जेएनएसी ने क्षेत्र में 10-12 जगह बना रखा है शेल्टर हाउस जमशेदपुर। चक्रवात तूफान यास का असर बुधवार की सुबह से ही शहर में देखने को मिल रहा है। हवाओं के बीच बारिश भी लगातार जारी है। दोपहर 12:00 बजे से ही तेज हवाओं का चलना शुरू हो गया है जिस कारण जेएनएसी के पदाधिकारियों ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम तेज कर दिया है। शहर में 10- 12 जगह शेल्टर हाउस बनाए गए हैं जिसमें लोगों को रखा जा रहा है। खासकर नदी के किनारे रहने वाले लोगों व कच्चा मकान में रहने वाले लोगों को शेल्टर हाउस लाया जा रहा है। उनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई। जेएनएसी ने बागुनहातु क्षेत्र में भी शेल्टर हाउस बनाया है जिसमें दोपहर एक बजे तक करीब 15-20 लोगों को लाया गया है। जिनका कच्चा मकान है व झोपड़ीनुमा घर है उन लोगों को लाने के लिए जेएनएसी के पदाधिकारी जुटे हुए। वहीं शहर में कुछ जगहों पर पेड़ भी गिरे हुए मिले हैं जिसे जेएनएसी की टीम हटाने में लगी हुई है। जमशेदपुर पूर्वी पश्चिमी समेत अन्य क्षेत्र में रहने वाले वैसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर लगातार ले जाने का काम जारी है।

Share this News...