साकची सहित अन्य बाजारों का जेएनएसी ने मासिक किराया कई गुणा बढ़ाया, नया बिल पाकर दुकानदारों में हडक़ंप

जमशेदपुर : साकची बाजार के दुकानदारों में आज उस समय हडक़ंप मच गया, जब कंपनी निर्मित दुकानों का माहवारी भाड़ा जेएनएसी द्वारा पूर्व निर्धारित भाड़े से कई गुणा अधिक बढ़ाकर दिया गया. बताया जाता है कि सैरात की जमीन पर साकची बाजार क्षेत्र को टाटा स्टील ने सरकार को जब हैंड ओवर कर दिया है, तो उसके बाद से जेएनएसी ने यह भाड़ा निर्धारित किया है. एक सूचना के अनुसार कंपनी निर्मित दुकानों का भाड़ा पहले दो ढाई सौ रुपये हुआ करता था. अब उसे बढ़ाकर 50 हजार रु. से अधिक कर दिया गया. बढ़ा हुआ भाड़ा एक मई, 2022 से लागू किया गया है. साकची बाजार में चार तरह की दुकानें है. एक पार्टी निर्मित, दूसरा कंपनी निर्मित, तीसरा लीज प्रावधान के तहत आवंटित जगह और चौथा डेली मार्केटवाली दुकानें. फिलहाल कंपनी निर्मित दुकानों को जेएनएसी द्वारा नये बढ़े दर पर भाड़ा भुगतान के लिये बिल भेजना शुरु किया गया है. इस नोटिस के मिलने के बाद दुकानदार विरोध प्रदर्शन के लिये एकजुट हो रहे हैं. सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स विजय आनंद मूनका ने कहा है कि साकची एवं अन्य बाजारों से प्राप्त सूचना के मुताबिक जेएनएसी द्वारा मासिक किराया में अप्रत्याशित एवं अव्यवहारिक वृद्धि कर दुकानदारों से वसूला जा रहा है. इस संदर्भ में कल शाम साढ़े छह बजे चैंबर भवन में एक बैठक बुलाई गई है जिसमें व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है.

Share this News...