टाटा स्टील : संस्थापक दिवस पर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा जुबिली पार्क

जमशेदपुर, 2 मार्च (रिपोर्टर): टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती के उपलक्ष्य में जुबिली पार्क समेत अन्य पार्क, चौक चौराहे, ऐतिहासिक इमारतों, सडक़ों पर आकर्षक लाइटिंग की गई है. गुरुवार की शाम टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा ने लाइटिंग का बटन दबा कर उद्घाटन किया इसके साथ ही पूरा शहर आकर्षक रोशनी में जगमगा उठा.
टाटा स्टील के संस्थापक दिवस के उपलक्ष्य में जुबिली पार्क समेत अन्य जगहों पर आकर्षक लाइटिंग का नजारा देखने के लिए मिला रहा. गुरुवार की शाम लाइटिंग का उद्घाटन किया गया जिसके साथ ही पूरा जुबिली पार्क रंग-बिरंगी रोशनी में जगमगा उठा. उन्होंने जुबिली पार्क में ही रोज गार्डेन में बने अग्नि स्टील स्ट्रक्चर का भी उद्घाटन किया. जुबिली पार्क समेत अन्य पार्क, 40 से अधिक ऐतिहासिक स्थलों टाटा वर्कर्स यूनियन, टीएमएच, जुस्को, सेंटर फॉर एक्सीलेंस समेत अन्य हेरिटेज बिल्डिंग, पूजा स्थल, दर्जनों गोल चक्कर पर आकर्षक रोशनी गई है. टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा ने नेचर ट्रेल व कोविड वारियर पार्क का उद्घाटन कर शहरवासियों को समर्पित किया. जुबिली पार्क में अधिकतर पेड़ पौधे पर रंग बिरंगी लाइट लगायी गई. वहीं चौक चौराहे, सडक़ों के किनारे भी आकर्षक लाइटिंग का नजारा देखने के लिए मिल रहा है. शहर के चौके चौराहे पर एक से बढ़ कर एक स्ट्रक्चर बना कर आकर्षक लाइटिंग की गई है. शहर के चौके चारोह शहरवासी जुबिली पार्क समेत शहर में आकर्षक लाइटिंग का नजारा पांच मार्च तक लेंगे. इस मौके पर टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन, कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसीडेंट सेफ्टी संजीव पॉल, प्रबाल घोष, राजीव कुमार, डी बी सुन्दर रमन, टीएमएच के जीएम डा. सुधीर राय, पूर्व जीएम डा. राजन चौधरी, रुचि नरेन्द्रन, टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी पदाधिकारी समेत कंपनी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
कोविड वारियर्स पार्क किया समर्पित : टाटा स्टील ओर से कीनन स्टेडियम के पास स्ट्रेट माइल रोड पर कोविड वारियर्स पार्क बनाया है जिसका उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा ने किया. टाटा स्टील द्वारा इस पार्क का निर्माण वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान अपनी जान की परवाह किये बिना बीमार लोगों की सेवा करने वालों एवं अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जान गवाने वालों की याद में किया गया है.
आकृति से दिखायी जा रही क्लीन सिटी : शहर के दो प्रमुख गोलचक्कर को एक नयी पहचान दी जा रही है जो शहर के स्टील सिटी होने को स्थापित करेगा. इसमें बेल्डीह क्लब, एक्सएलआरआई गेट मरीन ड्राइव साइड के पास स्थित गोलचक्कर पर टाटा स्ट्रक्चरा होलो सेक्शन प्रोडक्ट से आकृति बनायी गई है. यह आकृति शहर को स्टील सिटी, क्लीन सिटी और ग्रीन सिटी होना दिखा रही.
शहरवासियों को समर्पित किया जंगल ट्रेल: संस्थापक दिवस पर टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा ने सर्किट हाउस एरिया में स्थित जंगल ट्रेल का उद्घाटन कर लोगों को समर्पित किया. जंगल ट्रेल में भ्रमण कर आप शहर में ही जंगल का मजा ले सकते हैं. इस जंगल ट्रेल में 19 हजार से ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं. साढ़ तीन किलोमीटर लंबाई का वॉकिंग ट्रैक बनाया गया है, जिसकी चौड़ाई दो मीटर है. शहर की हरियाली को बनाये रखने और जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए टाटा स्टील की यह बड़ी पहल है.
इस जंगल ट्रेल में पानी से लेकर अन्य सुविधाएं इस तरह से विकसित की गई है कि वह आना वालों के लिए रोमांचक हो. शहरवासियों को जंगल ट्रेल खास आनंद दिलायेगा.

Share this News...