झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED का सम्मन भेजने एवं राज्य की जनता द्वारा चुनी गई बहुमत की सरकार को बदनाम करने की साज़िश करने के विरोध में 5 नवम्बर को झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस पार्टी तथा आर जे डी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पूरे झारखंड राज्य के सभी २४ जिला मुख्यालय में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया।
उसी क्रम में जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना एवं विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी झामुमो विधायकों, यूपीए गठबन्धन के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ ही हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और यह आह्वान किया कि यदि केंद्र की भाजपा की सरकार के इशारे पर केंद्रीय एजेंसीयों का दुरुपयोग कर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ साज़िश कर उन्हें बदनाम करने का काम बंद नही हुआ तो राज्य की जनता सड़कों पर उतरने का काम करेगी।