अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन

————————————–
दुमका , झारखंड के चौदह लोकसभा सीट के सबसे हॉट सीट माने जाने वाले दुमका लोकसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। अपने आवास काठीकुंड में समर्थकों से घिरे होते हुए भी उन्होंने चुनाव को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि दुमका ही नहीं बल्कि झारखंड की सभी लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन के खाते में आएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार सौ पार के नारे को हवाबाजी बताते हुए कहा कि ये सब जुमले बाजी है चार जून को सब पता चल जाएगा। जहां तक सवाल है कि दुमका लोकसभा चुनाव का तो वह कहते हैं कि 1990 अविभाजित बिहार के समय से वह शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। लगातार सात टर्म से विधायक वह जनता के आशिर्वाद से बनते आए हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार पार्टी ने उन पर विश्वास जताते हुए लोकसभा चुनाव में झामुमो का प्रत्याशी घोषित किया है और वह इस पर खरे उतरने के लिए लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। उन्होंने शिबू सोरेन परिवार की बड़ी बहू और दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन के संबंध में शालीनता पूर्वक जवाब देते हुए कहा कि सीता सोरेन हमें चाचा बोलती है परिवार की बड़ी बहू है उनका मान सम्मान बहू की तरह हमेशा बना रहेगा लेकिन विचारों की लड़ाई में भाजपा प्रत्याशी के रूप में वह मेरे सामने हैं तो फिर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी की तरह हम मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं अपनी जीत के प्रति। उन्होंने कहा कि कोई मुकाबला नहीं है इंडिया गठबंधन रेकार्ड मतों से जीत हासिल करेगी। फिलहाल अपने दम पर क्षेत्र भ्रमण करने वाले नलिन सोरेन दुमका लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। अब देखना यह रोचक होगा कि जीत का चौका छक्का लगा चुके झामुमो के वरिष्ठ और अनुभवी नेता नलिन सोरेन बहू को पराजित करते हैं या फिर भाजपा की रणनीति के सामने हो जाएंगे चारों खाने चित।

Share this News...