जमशेदपुर । सरायकेला खरसवां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के मतों की गिनती जारी है। बुधवार को साइंस ब्लॉक में तीसरे चरण के मतों की गिनती जारी है। मतगणना के दूसरे दिन जिला परिषद सीट सरायकेला भाग 10 के नतीजे आने के बाद तमाम अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया है। इस सीट पर सोनाराम बोदरा ने जीत दर्ज कर ली है। सोनाराम बोदरा को झामुमो मंत्री चंपई सोरेन के करीबी माने जाते हैं। सोनाराम बोदरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दो बार जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी शकुंतला माहली को 1966 मतों से पराजित करते हुए इस सीट पर कब्जा जमा लिया है। अंतिम राउंड के मतों की गिनती के बाद सोनाराम बोदरा को 11351 मत प्राप्त हुए, जबकि शकुंतला महाली 9385 मत प्राप्त कर सिमट गई। इस सीट को बेहद ही अहम माना जा रहा था। शकुंतला माहली लगातार दो बार सरायकेला खरसवां जिला परिषद चेयरमैन रहीं। वह भाजपा के कद्दावर नेता गणेश माहली की धर्मपत्नी है। उन्होंने इस सीट पर दो बार जीत हासिल की थी, तीसरी बार वे चुनावी मैदान में थी। चुनाव नतीजों के बाद सोनाराम बोदरा के समर्थकों में हर्ष का माहौल व्याप्त है तो उधर पूर्व चेयरमैन शकुंतला माहली के खेमे में मायूसी नजर आ रही है।