जमशेदपुर, 28 जनवरी झारखण्ड ह्यूमन राइट्स कॉन्फ्रेंस (जेएचआरसी) ने डीसी सूरज कुमार को ज्ञापन देकर जिले मे क्लिनिकल स्टैब्लिशमेंट एक्ट को कड़ाई से अनुपालन कराने की मांग की है | जेएचआरसी प्रमुख मनोज मिश्रा के नेतृत्व मे संगठन की ओर से डीसी सहित ऱाज्य के स्वास्थ्य सचिव एवं मुख्य सचिव को भी पत्र की एक प्रति भेजी शीघ्र कार्यवाही की मांग की गयी है | मनोज मिश्रा ने कहा कि उपायुक्त स्तर पर जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकार का गठन शीघ्र किया जाना चाहिए | उन्होने बताया कि विगत 2013 मे क्लिनिकल स्टैब्लिशमेंट एक्ट को पुरे झारखण्ड मे लागू किया गया था, सात वर्षो के बाद भी इसका अनुपालन नही किया जाना दुर्भाग्य पूर्ण है | मनोज मिश्रा ने बताया कि उक्त एक्ट के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थानों, अस्पतालो, नर्सिग होम, क्लीनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर एवं अन्य को एक्ट के प्रावधानों के तहत निबंधित होना आवश्यक है। एक्ट के गाइडलाइन के तहत काम नहीं करनेवाले संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने का प्रावधान सरकार द्वारा अधिनियमित है| एक्ट के कड़ाई से लागू होने के बाद खासकर प्राइवेट अस्पतालों की कमाई पर सीधा असर पड़ेगा तथा फर्जीबाड़ा करने वाले संस्थानों से मरीजो को मुक्ति मिल सकेगी | क्योंकि इस क़ानून में वहीं स्वास्थ्य संस्थान निबंधित रह पाएंगी जो सरकार द्वारा तय मानको एवं अहर्ताओ को पूरा करते है, इस एक्ट के कारण मरीजों के ईलाज मे पारदर्शिता आएगी और उन्हे उचित दर पर गुणवत्ता पूर्ण स्तरीय ईलाज का लाभ मिल पायेगा | ईलाज में पारदर्शिता लाने के लिए तमाम नियम बनाये गए हैं, जिससे कोई भी चिकित्सक या अस्पताल मरीज से मनमाने पैसे नहीं ले सकता। उन्होने कहा कि एक्ट लागू होने के बाद सभी इकाईयां सरकार के नियंत्रण में रहेंगी और नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्यवाही का प्रावधान भी रखा गया है | इतना ही नही सभी नर्सिंग होम्स एवं प्राइवेट अस्पतालों को अपने संस्थान के बाहर शुल्क तालिका भी लगानी होंगी, जिससे मरीजों का दोहन ना हो सकेगा | जेएचआरसी ने एक्ट लागू कराने को लेकर सड़क से लेकर न्यायलय तक आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है | आज के कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा के साथ रेणु सिंह, श्याम लाल, गुरमुख सिंह, जग्गनाथ महंथी, ओम प्रकाश, रवि सिंह, डी एन शर्मा, हरिश्चंद्र सबलोक, हरदीप सिद्दू, ऋषि गुप्ता, मिलन सरकार, ऋषि कुमार, देवाशीष दास, मानव रॉय चौधरी,अनिमा दास, विनय खत्री सहित काफ़ी सदस्य उपस्थित थे |