रणजी ट्रॉफी प्री क्वार्टर फाइनल , बनाम नागालैंड
कुमार कुशाग्र के बेहतरीन 112 और विराट सिंह के शानदार 107 रनों की बदौलत झारखंड की टीम आज से इडेन गार्डन कोलकाता में शुरू रणजी ट्रॉफी क्रिकेट के प्री क्वार्टर फाइनल मैच नागालैंड के खिलाफ दमदार शुरुआत की। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 402 रन बना ली थी। कुमार कुशाग्र 112 तथा अनुकूल रॉय 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। वहीं विराट सिंह 155 गेंदों का 107 रन बनाकर आउट हुए।
दिल्ली और तमिलनाडु जैसी तगड़ी टीमों को हराने के बाद झारखंड के बल्लेबाजों ने आज जमकर अपने हाथ दिखाएं। ओपनर उत्कर्ष सिंह और नदीम सिद्दीकी ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। उत्कर्ष सिंह ३६ तथा नदीम सिद्दीकी ने 28 रन बनाए। इसके बाद कुमार सूरज ने शानदार 66 जबकि कप्तान सौरभ तिवारी 29 रन बनाकर आउट हुए। पांचवें विकेट के लिए कुमार कुशाग्र और विराट सिंह के बीच मात्र 213 गेंदो में 175 रनों की साझेदारी हुई। जमशेदपुर के इन दोनों बल्लेबाजों ने नागालैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 90 ओवर के खेल में टीम का आंकड़ा 400 के पार पहुंचा दिया। उल्लेखनीय है कि विराट सिंह ने दिल्ली के खिलाफ शानदार शतक बनाया था जबकि कुमार कुशाग्र तमिलनाडु के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में 50 रन बनाए थे।