झारखंड में अनोखा विवाह, युवक ने दो युवतियों से रचाई शादी , बच्चे बने बाराती


अनोखी शादी का एक ऐसा मामला सामने आया है जो सहसा किसी को विश्वास ही नहीं होगा। एक युवक ने दो युवतियों से विधि विधान के अनुसार विवाह किया। इस विवाह में उनके बच्चे बाराती बने। लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड की हिसरी पंचायत के बड़चोरगाई स्थित पिपर टोंगरी शिव धाम में एक युवक ने दो युवतियों से विवाह किया. ग्रामीणों, पूजा समिति एवं माता-पिता की सहमति से पुजारी बिगन खेरवार द्वारा इनकी शादी कराई. इस मौके पर इनके बच्चे भी मौजूद थे और वे उछल-कूद कर रहे थे.
हिसरी पंचायत के जोगियारा गढ टोली निवासी युवक संजीत उरांव (पिता लक्ष्मण उरांव) का प्रेम प्रसंग पिछले कई वर्षों सेआरेया पंचायत के तेतरटांड़ निवासी रिंकी उरांव ( पिता स्व बरी उरांव) से चल रहा था. विवाह के पहले से दोनों के तीन बेटे बेटी भी हैं. वहीं पिछले तीन साल से दूसरी युवती हिसरी पंचायत के हिसरी नवाटोली निवासी कलावती उरांव (पिता स्व मंगरु उरांव) के साथ उसी युवक का प्रेम प्रसंग . इसका भी एक बच्चा है. एक युवक के साथ दोनों युवतियों का प्रेम प्रसंग रहने के कारण कई बार विवाद हो चुका है. ये मामला कई बार थाना तक भी पहुंच चुका है. फिर भी कोई हल नहीं निकल पाया। आखिरकार ग्रामीणों एवं घरवालों की सहमति से दोनों युवतियों का विवाह आज संजीत उरांव के साथ कराया गया.खास बात यह रही कि विवाह समारोह में दोनों महिलाओं के बच्चे भी मौजूद रहे।

Share this News...