Jharkhand- कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की संभावना 23 अक्टूबर तक छाये रहेंगे बादल, 23 के बाद तापमान में आयेगी गिरावट

Ranchi : राज्य में सुबह और शाम के वक्त लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. हालांकि ठंड अभी शुरुआती दिनों में है. लेकिन आनेवाले एक दो दिनों के दौरान राज्य के अलग अलग हिस्सों में छिटपुट बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो इस दौरान अधिक बारिश नहीं होगी. ऐसे में लोग दुर्गा पूजा में घूमने का आनंद ले सकते हैं. जिसमें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. वहीं, 23 अक्टूबर तक राज्य के अलग अलग हिस्सों में बादल छाये रहेंगे. लेकिन इस दौरान बारिश नहीं होगी. कुछ हिस्सों में धूप में कमी भी महसूस की जा सकती है. जिससे लोगों को दोपहर में भी हल्की ठंड का एहसास हो सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो नवंबर के अंत से लोगों को अधिक ठंड का एहसास होगा. राजधानी रांची की बात करें तो यहां 25 अक्टूबर तक बादल छाये रहने की संभावना है.
राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बारिश होगी

विभाग की मानें तो राज्य के उत्तरी हिस्से में आनेवाले एक दो दिनों में बारिश और थंडरिंग की संभावना है. इसमें देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज शामिल हैं. इन जिलों में भी 25 अक्टूबर तक बादल छाये रहेंगे.
तापमान में कोई बदलाव नहीं

केंद्र की मानें तो आनेवाले पांच दिनों तक राज्य के तापमान में अधिक बदलाव नहीं होगा. कुछ हिस्सों में दोपहर के बाद आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि 21 अक्टूबर तक राज्य का औसत अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
किस दिन कैसा रहेगा मौसम
. 19 अक्टूबर को आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. तापमान अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 20 और 21 अक्टूबर को आंशिक बादल छाए रहेंगे, तापमान अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Share this News...