झारखंड तेलुगू सेना के महासचिव एल नागेश्वर राव ने प्रेस को बताया कि श ई० धर्मा राव अध्यक्ष एवं गोपाल कृष्ण कोषाध्यक्ष द्वारा झारखंड तेलुगू सेना की कमेटी को नजरअंदाज करते हुए मनमाने ढंग से संस्था का कार्य कर रहे हैं और झारखंड तेलुगू सेना की कमेटी के लोगों द्वारा प्रत्येक मीटिंग में इन दोनों को बार-बार आगाह किया जा रहा था कि वह किसी भी तरह का गलत कार्य ना करें परंतु यह दोनों लोग कमेटी की बात की अवहेलना करते हुए अपने गलत हरकत से बाज नहीं आ रहे थे।
हाल ही में 6 फरवरी को वाई० ईश्वर राव ने के निवास बाराद्वारी साकची झारखंड तेलुगु सेना की कमेटी के सदस्यों की एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे परंतु उस मीटिंग में कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्णा उपस्थित नहीं थे. वे घर पर रहते हुए ही अध्यक्ष ई० धर्माराम को टेलीफोन के द्वारा मैसेज कर रहे थे इसके अगले ही दिन 7 फरवरी को ई० धर्मा राव एवं गोपाल कृष्णा ने झारखंड तेलुगू सेना के सभी व्हाट्सएप ग्रुप को ब्लॉक कर दिया जब नागेश्वर राव ने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि सभी इस व्हाट्सएप ग्रुप में अनावश्यक मैसेज डालते हैं अतः आप दो दिन इंतजार करें उसके बाद सब ठीक हो जाएगा।
इसके पूर्व में भी कई मीटिंग मे कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्णा को उनके गलत कार्यों के लिए कमिटी के सभी लोगों के द्वारा बार-बार पूछा गया 26 जनवरी को तुलसी भवन कॉन्फ्रेंस हॉल बिष्टुपुर जमशेदपुर में हुई मीटिंग में उपस्थित सदस्यों द्वारा अध्यक्ष श्री ई० धर्मा राव एवं कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्णा को उनसे द्वारा की जा रही गलतियों को बताया गया इन दोनों ने उन्हें स्वीकार करते हुए कहा कि भविष्य में वे इस तरह की गलतियां को नहीं दोहराएंगे एवं महासचिव को लेकर ही संस्था का कार्य करेंगे संस्था के सदस्यों द्वारा जब भी कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण से संस्था के आए-बाय एवं खर्चे का ब्यौरा मांगा गया तो वह टालमटोल करते रहे पिछले वर्ष 1 अप्रैल 2021 को टाटा वर्कर्स यूनियन ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम के खर्च एवं आय-बाय का बेवरा भी प्रस्तुत नहीं किया गया जबकि सभी मेंबर इसके बारे में बार-बार कोषाध्यक्ष से अनुरोध किया कि महासचिव को इस खर्च का पूरा ब्यौरा दिया जाए साथ ही संस्था के मेंबरों ने ई ० धर्मा राव से इस संस्था के झारखंड सरकार से रजिस्ट्रेशन के लिए एवं संस्था के बैंक अकाउंट खोलने के लिए भी अनुरोध किया ताकि इस संस्था का अपना एक बायलॉज रूल रेगुलेशन हो और इसके मेंबर इस संस्था की उन्नति के लिए और कार्य कर सकें परंतु ई ० धर्मा राव द्वारा इस विषय पर भी बार-बार टालमटोल किया जाने लगा ।
झारखंड तेलुगू सेना के महासचिव एल नागेश्वर राव ने बताया कि संस्था के समय-समय पर हुए मीटिंग में मिनिट्स आफ मीटिंग रजिस्टर में यह सारी बातें दर्ज है जिसमें सभी उपस्थित मेंबरों का हस्ताक्षर है
2 फरवरी को पी. एस. एन. मूर्ति फाउंडर प्रेसिडेंट तेलुगू कम्युनिटी वेलफेयर एसोसिएशन ने मेरे व्हाट्सएप नंबर पर मुझे एक रिक्वेस्ट मैसेज भेजा कि आपको ऑल इंडिया यूथ एम्पावरमेंट विंक का कोर्डिनेटर बनाया जाएगा इसलिए आप झारखंड तेलुगू सेना के महासचिव पद पर त्यागपत्र दे दीजिए और इस पर मैंने उनको कहा कि आपकी यह बात में आगामी मीटिंग में रखूंगा और जो भी कमेटी का निर्णय होगा उसे में मानूंगा दिनांक 6 फरवरी 2022 को श्री वाई० ईश्वर राव के निवास 106 न्यू बाराद्वारी साकची संध्या 6:00 से 8:00 तक झारखंड तेलुगू सेना कमेटी के सदस्यों की एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें इस विषय पर चर्चा की गई इसमें कमेटी का निर्णय हुआ कि चुकी अभी श्री नागेश्वर राव महासचिव का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है अतः उन्हें भी कार्य करने दिया जाए 1 वर्ष बाद जब संस्था का चुनाव होगा तो उस समय इस बात को देखा जाएगा इसी मीटिंग में तेलुगु सेना नव वर्ष 2 अप्रैल 2022 को मनाने का निर्णय लिया गया और महासचिव द्वारा टाटा वर्कर्स यूनियन एडिटोरियम को बुक कराया गया।
बड़ी ही उत्सव के साथ जब सभी सदस्य तेलुगु नववर्ष की तैयारी में जुट हुए थे तो अचानक 10 फरवरी 2022 को श्री पी.एस.एन मूर्ति फाउंडर प्रेसिडेंट तेलुगू कम्युनिटी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा झारखंड तेलुगू सेना की कमेटी को भंग कर दी गई और इसकी सूचना व्हाट्सएप द्वारा सभी सदस्यों को दे दी गई।
महासचिव एल नागेश्वर राव ने पी. एस. एन. मूर्ति से फोन पर इस विषय में बातचीत की उस समय वह कमेटी के सभी सदस्य सिर्फ ई० धर्मा राव एवं गोपाल कृष्ण को छोड़कर उपस्थित थे और फोन का स्पीकर ऑन कर यह बातचीत की गई जब पी. एस. एन. मूर्ति से पूछा गया कि आपने झारखंड तेलुगु सेना की कमेटी को बताए बिना ही कमेटी क्यों भांग कर दी है श्री मूर्ति ने कहा कि मुझे वहा की कमेटी से कोई मतलब नहीं है ई ० धर्मा राव के आदेश पर ही मैंने यह कमेटी भंग कर दी है जब उनके द्वारा पूछा गया की सर आपने सही और गलत की जानकारी लिए बिना ही सिर्फ दो आदमी के कहने पर ही कमेटी भंग कर दी है तो इन्होंने कहां कि मुझे सही या गलत या कोई सही कर रहा है या कोई गलत कर रहा है इस से कोई मतलब नहीं है मुझे सिर्फ ई० धर्मा राव से मतलब है उनकी यह बात सुनकर सभी उपस्थित मेंबर आश्चर्यचकित हो गए।
महासचिव एल नागेश्वर राव ने कहा कि वह इस सामाजिक संस्था में जी-जान से पिछले 1 वर्ष से कार्य करते हुए अरवा राजकमल, डिप्टी कमिश्नर, सरायकेला खरसावां, जिला आर. रवि. प्रसाद पूर्व अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन, श्री जी.टी. रेड्डी महासचिव नवामुंडी, मजदूर यूनियन, सी. एस. राव चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर, दक्षिण पूर्वी रेलवे टाटानगर एवं अन्य 300 तेलुगू समाज के लोगों को इस संस्था से जुड़ा था।
इस संस्था के इस तरह को क्रियाकलापों के चलते हम सभी सदस्य इस संस्था से अपने आप को मुक्त कर रहे हैं जिनमें आर रवि प्रसाद, श्री जीतू रेड्डी,चंद्रशेखर राव, एल नागेश्वर राव, एम ईश्वर राव, एम बी सुब्रमण्यम, पी चंद्रशेखर, नागेश चौधरी, एम जगदीश राव, आर हेमंत कुमार, कमल, एम एस पी काली प्रसाद, सी प्रहलाद राव, एम बी एस जानकी राम कमेटी के सदस्य एवं अन्य सदस्य ने अपने आपको इस संस्था से मुक्त कर लिया है साथ ही सबों ने कहा कि यह इस तरह के स्वार्थी लोगों से अपने आप को दूर रखेंगे जो संस्था के हित की वजह अपना निजी स्वार्थ को प्राथमिकता देते हैं