जीत के नजदीक पहुंचा झारखंड कप्तान सौरभ और कुशाग्र की अच्छी बल्लेबाजी, राहुल ने झटके 5 विकेट

रणजी ट्रॉफी बनाम तमिलनाडु

झारखंड और तमिलनाडु के बीच गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी मैच का तीसरा दिन बेहद उतार-चढ़ाव से भरा रहा। पलड़ा कभी झारखंड की ओर झुका तो कभी तमिलनाडु के पक्ष में। दूसरी पारी में तमिलनाडु की टीम मात्र 152 रन बनाकर आउट हो गई तो लगा कि मैच झारखंड की झोली में चला जाएगा। परंतु झारखंड के शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 24 रन पर उखड़ गए तो मैच एक बार फिर से तमिलनाडु की जाता दिखाई पड़ा। लेकिन, कप्तान सौरभ तिवारी और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र ने पांचवें विकेट के लिए अविजित 51 रनों की साझेदारी कर झारखंड को संकट से उबार दिया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड 4 विकेट पर 102 रन बना लिए थे। सौरभ तिवारी 43 और कुमार कुशाग्र 25 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। झारखंड को अब जीत के लिए 109 रन चाहिए और छह विकेट हाथ में है।
आज मैच के तीसरे दिन झारखंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। राहुल शुक्ला ने पांच विकेट उखाड़े जबकि शाहबाज नदीम और अनुकूल राय ने दो-दो विकेट लेकर झारखंड के लिए जीत के द्वार खोल दिए। तमिलनाडु की ओर से पहली पारी में शतक बनाने वाले बाबा इंद्रजीत ने एक बार फिर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाएं वहीं कप्तान विजय शंकर ने भी 29 रनों का योगदान दिया। झारखंड की दूसरी पारी 3 विकेट जल्दी गिर जाने के उपरांत आश्चर्यजनक रूप से शाहबाज नदीम को चौथे नंबर पर भेजा गया लेकिन वह भी मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में कल अंतिम दिन या देखना दिलचस्प रहेगा की कप्तान सौरभ और कुमार कुशाग्र झारखंड को इस मैच में जीत दिलाकर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करा पाते हैं या नहीं ???

Share this News...