- झारखंड सरकार ने कोरोना के देखते हुए राज्य में फिलहाल लॉकडाउन तो नहीं लगाया है लेकिन राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई संस्थान, कोचिंग संस्थान, ट्रेनिंग संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्रों को अगले आदेश तक के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। शादी-विवाह समारोह में शामिल होने हेतु पहले जो अधिकतम संख्या 200 लोगों की थी, अब उसे घटाकर अधिकतम 50 कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्कूल, कॉलेज तथा संस्थागत जितनी भी परीक्षाएं होनी थी, इन परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 महीने के उपरांत फिर राज्य सरकार इसकी समीक्षा करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष परिस्थिति में सरकार द्वारा समय-समय पर संक्रमण को नियंत्रित करने के निमित्त आवश्यक निर्णय लेती रहेगी।
सीएम हेमंत सोरेन ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से घरों में रहने की अपील की है।
सीएम हेमंत ने कहा- मेरे झारखंड वासियों जोहार- जैसा कि आप सबको मालूम है कि कल हम लोगों ने राज्य में सर्वदलीय बैठक की और आज हमने सरकार के सहयोगी दलों के साथ भी एक बैठक की। इसमें राज्य में कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखकर कई महत्वपूर्ण विचार, कई सुझाव हमारे पक्ष-विपक्ष के साथियों के तरफ से आया है। मौजूदा हालात को ध्यान में रखकर सरकार ने प्राथमिक स्तर पर कुछ निर्णय लिया है, जो हम आपको बताना चाहते हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की जो वास्तविक स्थिति है, वह लगभग आप सबलोग अपने-अपने मोहल्ले में महसूस कर रहे हैं, देख रहे हैं। हम अपने सीमित संसाधनों के माध्यम से व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए और और मजबूती से लोगों को स्वास्थ्य लाभ कैसे हम दे पाएं, इस विषय पर हमलोग लगातार प्रयासरत हैं।
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ निर्णय लिए गए हैं। ज़रूरत पड़ने पर आगे और कदम उठाये जायेंगे। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुँचायी जा सके इसके लिए भी उचित कदम उठाये जा रहे हैं।
सभी लोगों से अपील है कोरोना की इस विकट घड़ी में आप सभी सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।
झारखण्ड सरकार ने अगले आदेश तक सभी शिक्षण संस्थान, स्कूल , कॉलेज , ट्रेनिंग सेंटर , आंगनबाड़ी आदि को बन्द करने की घोषणा की है । परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है ।एक माह के बाद समीक्षा उपरांत आगे का निर्णय लिया जाएगा ।झारखण्ड में आगामी 2 मई को सिविल सेवा प्राथमिक परीक्षा निर्धारित थी। इसके अलावा बैकलॉग भी था । पांच लाखसे अधिक अभ्यर्थी फॉर्म भरे थे। दोनों परीक्षाओं की अगली तिथि बाद में डिक्लेअर होगी।सीएम हेमंत सोरेन ने इसकी घोषणा की ।