झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का शिक्षक सम्मान एवं मिलन समारोह सह वार्षिक वनभोज

चांडिल : ज्यादा स्थित स्वर्णरेख नदी किनारे झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक सम्मान एवं मिलन समारोह सह वार्षिक वनभोज का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि ईचागढ़ विधायक सविता महतो शामिल हुई।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि वर्तमान समस्या शिक्षकों को इंट्री पे का लाभ नहीं मिलना है,जिस पर आगे की रणनीति बनाने का आह्वान किया गया।शिक्षकों की समस्याओं से अवगत हो कर विधायक ने आश्वासन दिया कि इस समस्या को जल्द मुख्यमंत्री को संज्ञान में देंगे।इस समारोह में 2020 – 21 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को संघ की ओर से शाॅल देकर सम्मानित किया गया । अंत में प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में चांडिल प्रखंड में संघ का पुनर्गठन किया गया जिसमें संरक्षक धीरेन्द्र नाथ महतो,अध्यक्ष धरम सिंह उरांव, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह, सचिव जवाहर लाल महतो, सह सचिव दयामन्ती बाला,कोषाध्यक्ष परमेश्वर सरदार, सह कोषाध्यक्ष उदित गोराई, संयुक्त सचिव हिकिम सरदार एवं अंकेक्षक शशिकान्त गुप्ता को बनाया गया ।इस मौके पर किशोर कुमार वर्मा, संध्या प्रधान, अजीत गोराई, अमित महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
फोटो है।

Share this News...