यूपीए की बैठक समाप्त, मंत्री बन्ना बोले- राज्यपाल में दम है तो राष्ट्रपति शासन लागू करें
रांची
झारखंड में तीन दिन से जारी सियासी संकट के बीच सीएम हाउस में यूपीए की बैठक हुई। बैठक के बाद राज्य के स्वास्थ बन्ना गुप्ता ने कहा है कि राज्यपाल में दम हैं तो राष्ट्रपति शासन लागू करें। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम हर फैसले के लिए तैयार हैं।
बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन के 11 विधायक शामिल थे। इसमें कांग्रेस के 5 विधायक थे। इनमें 3 मंत्री हैं। बन्ना गुप्ता ने कहा-मामले को लटकाया जा रहा है ताकि भाजपा को हॉर्स ट्रेडिंग करने का मौका मिल जाए। जैसा इन्होंने अन्य राज्यों में किया है, ये झारखंड में भी करना चाहते है। वहीं जेएमएम कोटे से मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य की आदिवासी सरकार को लगातार परेशान करने की कोशिश की जा रही है। राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री कैसे सत्ता चला रहा है, नेतृत्व कर रहा है, यह भाजपा वाले को हजम नहीं हो रहा है। इसके लिए वे सत्ता में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं।
बैठक से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाकात की थी। स्टेट गेस्ट हाउस में लगभग 1 घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान उन्होंने विधायकों के एकजुटता को लेकर डिस्कस किया। पांडे ने सोरेन को आश्वासन दिया कि कांग्रेस के सभी विधायक उनके साथ एकजुट हैं। सीएम एक घंटा रहने के बाद वापस अपने कांके रोड स्थित घर पर चले गए।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने साफ तौर पर कहा है कि अगर मुख्यमंत्री चाय पर बुला लेंगे तो पार्टी के प्रदेश प्रभारी अवश्य मिलने के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है, जब सीएम पार्टी प्रभारी से मिलने आए हैं। दिल्ली में भी अक्सर ऐसा होता है। उन्होंने कहा कि पार्टी का कोई विधायक कहीं नहीं जा रहा है, सब यही हैं।
अविनाश पांडेय बोले- सरकार को गिराने में जुटी है बीजेपी मंसूबे नहीं होंगे पूरे
झारखंड में सियासी हलचल के बीच रांची आये कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि राज्य की जनता द्वारा चुनी गयी लोकप्रिय सरकार को गिराने के प्रयास में भाजपा हर वक्त जुटी है, लेकिन उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. वहीं, बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय से मिलने खुद रांची के गेस्ट हाउस पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. इस दौरान वर्तमान राजनीतिक हालात को लेकर दोनों नेताओं ने मंथन किया. सूचना के मुताबिक, दोनों नेताओं ने भावी कार्य योजना पर बातचीत की है.
हमें डराने की हो रही कोशिश, पर हम डरने वाले नहीं
अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि हमें डराने की कोशिश हो रही है, पर एक बात स्पष्ट कर दूं कि हम उस विचारधारा और मिट्टी के लोग हैं, जिसने अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके, तो भाजपाई हुकूमत हमें क्या झुका पाएगी. कहा कि झारखंड की महान जनता द्वारा चुनी गयी लोकप्रिय सरकार को भाजपा येन-केन-प्रकारेण अपदस्थ करने का लगातार प्रयास कर रही है और लोकतांत्रिक मूल्यों का खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है, जिसे यहां की जनता भी भली-भांति समझ रही है. उनके मंसूबों को कभी सफल होने नहीं दिया जाएगा.