चुनाव आयोग ने देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसी के साथ झारखंड में भी लोकसभा चुनाव की तारीख सामने आ गई है. झारखंड में4 चरण में चुनाव होगा. Jamshedpur , रांची, गिरिडीह और धनबाद में 25मई को मतदान होगा। सिंहभूम खुटी, पलामू में 13मई को बोट डाले जाएंगे। चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में 20मई को मतदान होगा।
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की है। तारीखों के एलान होने के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है। चार अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होगा, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगी। वोटों की गिनती 04 जून 2024 को होगी।
चुनाव आयोग की ओर से तारीखों के ऐलान से पहले इसके संबध में सभी जानकारी दी गई. झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं, जिसके लिए मतदान होगा. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को कुल 12 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस-झामुमो को एक-एक सीट पर जीत मिली थी.
*झारखंड में चार चरण में होगा चुनाव।*
*13 मई*
*20 मई*
*25 मई और*
*01 जून*
*पहला फेज*
*13 मई – सिंहभूम, खूंटी, पलामू, लोहरदगा*
*दूसरा फेज*
*20 मई- चतरा कोडरमा हजारीबाग*
*तीसरा फेज*
*25 मई – गिरिडीह रांची धनबाद जमशेदपुर*
*चौंथा फेज*
*1 जून को राजमहल गोड्डा और दुमका*
यहां पर आपको बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड में चार चरणों में मतदान हुए थे. पहले चरण में 29 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 6 मई, तीसरे चरण में 12 मई को वोट डाले गए थे. वहीं चौथे और अंतिम चरण में 19 मई को वोटिंग हुई थी.