झारखंड के MBBS छात्रों के लिए सुखद समाचार: रघुवर दास का ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अभी ट्वीट कर जानकारी दी कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने छात्रों की याचिका पर NMC और झारखंड सरकार से एक सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है।मजबूती से पक्ष रखने पर राज्य में 300 मेडिकल सीटें बढ़ जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार मजबूती से पक्ष रखकर छात्रों का भविष्य सुरक्षित करे।
विदित हो कि झारखंड में नव सृजित पलामू, हज़ारीबाग़ और दुमका में तीन मेडिकल कॉलेज में पिछले साल नामांकन शुरू किया गया लेकिन इस साल साधन,फैकल्टी की कमी और और अन्य आवश्यक शर्तों के अनुपालन के अभाव के कथित कारणों से नामांकन की अनुमति एनएमसी ने नहीं दी जिससे 300 सीट पर मेडिकल छात्रों का नामांकन रुक गया। रघुवर सरकार ने राज्य में रांची, धनबाद और जमशेदपुर के बाद राज्य में इन कॉलेजों की शुरुवात कराई थी। वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्यमंत्री बनना गुप्ता ने इस मामले में केंद्र से हस्तक्षेप का लगातार अनुरोध किया ताकि नामांकन संभव हो जाये लेकिन नामांकन प्रक्रिया वाली सीट मैट्रिक्स में इन्हें जगह नहीं दी गयी। अब सर्वोच्च न्यायालय क्या आदेश सुनाता है, इसकी उत्सुकता बनी है।

Share this News...