झारखंड में एक सप्ताह और बढ़ सकता है लॉकडाउन, सीएम की मंत्रियों के साथ मंत्रणा,आधे मंत्रियों ने इस पर दी सहमति

, हेमंत सोरेन ने कहा- जिला और प्रमंडल अस्पतालों को ऑक्सीजन युक्त अस्पताल बनाया जाएगा
झारखंड के cm हेमंत सोरेन ने सोमवार को अपने मंत्रियों के साथ मंत्रणा की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी मंत्रियों की राय ली। इस दौरान ष्टरू ने बताया कि राज्य के सभी जिला तथा प्रमंडल अस्पतालों को ऑक्सीजन युक्त अस्पताल बनाने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। राज्य सरकार की आयुष विभाग ने भी कोरोना किट के माध्यम से दवाइयां उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि हम संक्रमण को काबू कर पाने में सक्षम हो रहे हैं। राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी हुई है यह एक सुखद अनुभव है। इस दौरान लगभग आधे मंत्री ने राज्य में लागू लॉकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) को सख्ती के साथ आगे भी जारी रखने की सलाह दी।
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को एक सप्ताह बढ़ाए जाने की जरूरत है। कांग्रेस कोटे के मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया। वहीं मिथिलेश ठाकुर ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 1 सप्ताह बढ़ाए जाने को लेकर सहमति जताई।
गांव में शादी-विवाह पर लगे नियंत्रण- रामेश्वर उरांव
योजना सह वित्त एवं खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अच्छे कार्य हुए हैं। परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी और मुस्तैदी से कार्य किए जाने की आवश्यकता है। सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शादी विवाह में होने वाले भीड़ पर चिंता व्यक्त की तथा किस प्रकार नियंत्रित किया जाए इस पर विचार करने की बात कही।
जिलों में स्वास्थ्यकर्मी बढ़ाने की जरूरत
श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि। जिले में डॉक्टर तथा मेडिकल स्टाफ बढ़ाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहा हूं। उन्होंने राज्य सरकार से जिले में एंबुलेंस बढ़ाए जाने की बात कही।
युवाओं के वैक्सीनेशन में तेजी लाने की जरूरत
जोबा मांझी ने 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों के वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने की जरूरत है तथा नेटवर्क नहीं रहने के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है इस पर विचार करने की जरूरत है।
किसानों को उनकी फसल के नहीं मिल रहे उचित मूल्य
कृषि मंत्री बादल पत्रलेश ने किसानों के फसलों पर उचित मूल्य नहीं मिल पाने पर चिंता जताई। उन्होंने फूड प्रोसेसिंग तथा एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने संभावित आगामी 25 मई से 28 मई तक चक्रवाती तूफान से होने वाले संभावित नुकसान के संदर्भ में मुख्यमंत्री को अवगत कराया
हजारीबाग सिलेंडेर चोरी समुदाय विशेष को टारगेट किया ज रहा
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल अंसारी ने कहा कि कहां कि राज्य सरकार रोजगार ओरिएंटेड कार्यक्रम चलाए। उन्होंने कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के परिवारों को विधायक फंड से सहायतार्थ राशि देने की बात कही। मंत्री श्री अंसारी ने हजारीबाग में हुए सिलेंडर चोरी मामले में एक विशेष समुदाय को टारगेट किए जाने की बात कही तथा राज्य सरकार से इस पर संज्ञान लेने की बात भी कही।

Share this News...