खोखरो में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की बैठक आयोजित

चांडिल : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति चांडिल अनुमंडल इकाई ने ईचागढ़ प्रखंड के खोखरो में ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक को संबोधित करते हुए तरुण महतो ने कहा कि राज्य सरकार दिन प्रतिदिन झारखंड की लोगों के खिलाफ नीति ला रही है, जैसे मैट्रिक इंटर पास वाला नीति, खतियान के बिना स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र बनने का नीति, खतियान के बिना जमीन रजिस्ट्री कराने का नीति. सरकार ने ऐसे गैर झारखंडी नीतियों से पूरे झारखंड के युवा पीढ़ी को बर्बाद करने पर तुली है. ऐसे झारखंड विरोधी नीतियों का हर मोर्चे पर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति विरोध करेगी. तरुण महतो ने कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्थापन नीति और उद्योग नीति बनाया जाय, जिससे यहां के लोगों को पूर्ण रूप से अधिकार मिल सके. इस दौरान झारखंड सरकार से मांग की गई कि झारखण्डी हित में आगामी 29 जुलाई से चलने वाले मानसून सत्र में पूर्व की स्थानीय नीति को निरस्त कर खतियान आधारित स्थानीय नीति के संबंध में विधानसभा पर चर्चा करें. बैठक में चांडिल अनुमंडल इकाई के सक्रिय सदस्य तरुण महतो, रुपेश बनर्जी (ठाकुर), राकेश रंजन महतो, तपन महतो, श्रीपति पुराण , जगदीश पुराण, शरत चंद्र साव, सुशील सिंह मुंडा, राधा गोविंद पुराण, नेपाल चंद्र प्रमाणिक, सुनील माझी, कालीचरण माझी, पूर्ण चंद्र कुम्हार मनोरंजन कैव्रत, हराधन गोराई , मनोहर सिंह, सुनील कुमार गोराई , लक्ष्मण गोराई, सडा़नऩ सिंह मुंडा, रणधीर माझी, इंद्रजीत महतो, भीम माझी, मोनिका महतो, शीला कुमारी, कल्पना महतो, आलो मुनी सोरेन ,संतोषी लोहरा, अष्टमी महतो आदि उपस्थित थे

Share this News...