सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर हुई यूपीए विधायकों की बैठक से दूर रही कांग्रेस, विधायक दल नेता आलमगीर आलम के आवास पर जुटे पार्टी एमएलए

फोटो- आलमगीर आलम के आवास पर कांग्रेसी विधायक

सरकार में झामुमो-कांग्रेस के बीच क्या सबकुछ नहीं चल रहा ठीकठाक

रांची झारखंड विधान स भा का शीतकालीन सत्र आज शुरु हुआ. शीतकालीन सत्र के दौरान आज शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर आहूत यूपीए विधायकों की बैठक से कांग्रेसी विधायक अलग रहे. माना जा रहा है कि एक तरह से उन्होंने इस बैठक का बहिष्कार किया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आवास पर पार्टी के विधायकों की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी उपस्थित थे. बैठक में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और विधायक अंबा प्रसाद शामिल नहीं हुए।डा रामेश्वर उरांव लोहरदगा के कार्यक्रम में व्यस्त थे जबकि अंबा प्रसाद एक परिजन के इलाज के लिए नई दिल्ली एम्स में है .बैठक में कांग्रेस कोटे के मंत्री बन्ना गुप्ता एवं बादल पत्रलेख शामिलहुए।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायकों की ओर से यह गठबंधन सरकार का यह एक सांकेतिक विरोध था .कांग्रेसी विधायकों का कहना है कि सरकार में विधायकों की कोई कद्र नहीं है .शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेसी विधायकों के इस रुख से झारखंड की राजनीतिक अनिश्चितता को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कांग्रेस विधायक ऐसा ही रवैया यदि रखते हैं तो सत्र के दौरान भाजपा अगर अविश्वास प्रस्ताव लाएगी सब सरकार को यह भारी पड़ सकता है . हलांकि भाजपा सरकार को गिराने की स्थिति में नहीं है. दोनों दलों कांग्रेस और जमीन की दूरियां बढ़ा कर आग लगाने में वह सिद्धस्त है. उल्लेखनीय है कि चाईबासा में कल सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी कोल्हान के दोनों प्रभारी कांग्रेस मंत्रियों के नाम आमंत्रण कार्ड में नहीं होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असंतोष देखा गया था. तो क्या सरकार में झामुमो और कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है?

Share this News...