,
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से झारखंड में मैट्रिक और इंटर यानी 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है. 9 मार्च, 2021 से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आयोजित होगी, जो आगामी 26 मार्च, 2021 तक चलेगी. वहीं, दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी. दोनों परीक्षाओं में 40 फीसदी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. जल्द ही परीक्षा संबंधी टाइम टेबल भी जारी होगी.
साढ़े 7 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
सोमवार को जैक कार्यालय में हुई बैठक के बाद जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने तिथि की घोषणा की. कोरोना संक्रमण के कारण पहले से ही सिलेबस में कटौती की गयी है. इस कारण इस बार परीक्षा में सब्जेक्टिव प्रश्न कम रहते हुए करीब 40 फीसदी ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में राज्य से साढ़े 7 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे.
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का आदिवासी विद्यार्थियों को नये साल का तोहफा, हर साल इतने छात्र विदेश में कर सकेंगे पढ़ाई
Also Read
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का आदिवासी विद्यार्थियों को नये साल का तोहफा, हर साल इतने छात्र विदेश में कर सकेंगे पढ़ाई
2 शिफ्ट में होगी परीक्षा
सत्र 2020-21 की परीक्षा 2 पालियों में होगी. पहली पाली यानी फर्स्ट शिफ्ट में झारखंड 10वीं बोर्ड की परीक्षा होगी, वहीं दूसरी पाली यानी सेकेंड शिफ्ट में 12वीं की परीक्षा आयोजित होगी.
जल्द जारी होगा टाइम टेबल
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्कूल- कॉलेज बंद होने के बाद गत 21 दिसंबर, 2020 से झारखंड में 9वीं से 12वीं तक की कक्षा शुरू हो गयी थी. फिलहाल विद्यार्थी परीक्षा फार्म भर रहे हैं. आगामी 22 जनवरी, 2021 तक बिना लेट फाइन दिये छात्र फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं, वहीं लेट फाइन के साथ 23 से 30 जनवरी, 2021 तक फार्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. जैक अध्यक्ष श्री प्रसाद के मुताबिक, जल्द ही परीक्षा संबंधी टाइम टेबल जारी की जायेगी. साथ ही परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया जायेगा.