झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ आयकर विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. जानकरी के अनुसार, आयकर विभाग ने सुनील श्रीवास्तव, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े कुल 16-17 जगहों पर छापेमारी की है.
जानकरी के अनुसार, रांची में सात और जमशेदपुर में 9 जगहों पर छापेमारी चल रही है. इसमें जमशेदपुर के अंजानिया इस्पात समेत अन्य ठिकानें भी शामिल हैं. इसको लेकर अधिक जानकारी सामने आना अभी बाकी है.
इन छापामारियों को झारखंड विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के वोट 13 नवंबर को और दूसरे चरण के वोट 20 नवंबर को डाले जाएंगे। 23 नवंबर को परिणाम आएगा ।इसके पहले भी 26 अक्टूबर को झारखंड के अलग-अलग ठिकानों पर आईटी रेट हुई थी।