अनुराग गुप्ता को मिली राहत , गिरफ्तारी पर रोक : Horse Trading में PC act मामला

Ranchi,18 June: 2016 के झारखंड से राज्य सभा सदस्य चुनाव संबंधित हॉर्स ट्रेडिंग मुकदमे में भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम (PC act) को जोड़ने की अभियोजन की कार्रवाई को निरस्त करने की प्रार्थना लेकर झारखंड उच्च न्यायालय गए वरीय पुलिस अधिकारी अनुराग गुप्ता की याचिका पर न्यायालय ने 4 सप्ताह में राज्य सरकार को अपना जवाब दाखिल करने का समय दिया और इस बीच श्री गुप्ता के पक्ष में No corrosive कार्रवाई का आदेश दिया। श्री गुप्ता को यह राहत मिली है। इस प्रकार पुलिस उन्हें उक्त मामले में अभी गिरफ्तार नहीं कर सकती। 4 सप्ताह बाद अगस्त महीने में अगली सुनवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस मुकदमे में तत्कालीन मुख्यमंत्री और उनके राजनीतिक सलाहकार पर भी PC act के तहत नाम जोड़ा गया है। यह मामला आज भाजपा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की शिकायत पर चुनाव आयोग के निर्देश पर तत्कालीन भाजपा शासन में ही दर्ज किया गया था जिसमे उक्त पुलिस अधिकारी और राजनीतिक सलाहकार अभियुक्त बनाये गए। श्री मरांडी उस समय झाविमो नामक भाजपा में विलीन दल चलाते थे।

Share this News...