Jharkhand : प्रोन्नति में अड़चनों को जल्द दूर करें,नयी नियमावली बनेगी: CM हेमन्त सोरेन का निर्देश
Ranchi,23 June:राज्यकर्मियों की प्रोन्नति में आ रही अड़चनों को जल्द दूर कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने इस संबंध में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, प्रधान सचिव कार्मिक, प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग श्रीमती वंदना डाडेल एवं महाधिवक्ता राजीव रंजन के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने राज्यकर्मियों की प्रोन्नति में आ रही अड़चनों को दूर करते हुए एक माह के अंदर नई नियमावली बनाने का निर्देश दिया . इसके लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन होगा। समिति एससी/एसटी के प्रतिनिधित्व का अध्ययन कर अपना प्रतिवेदन देगी, जिसके आधार पर नई नियमावली बनेगी।
उल्लेखनीय है कि कई अज्ञात कारणों व ऊपर के अधिकारियों की अन्यमनस्कता , आदि से प्रोन्नतियों के अनगिनत मामले लंबित रहते हैं जिसके चलते कर्मियों का मनोबल छोटा होता है और उन्हें वेतनादि का भी हर महीने नुकसान होता है। इसके चलते राज्य प्रशासन का मोटिवेशन डयूटी बजाने तक संकुचित हो जाता है। मुख्यमंत्री ने शासन के इस दुखती रग का मसाज करने का दूरगामी निर्णय लिया है।