झारखंड में एमेजॉन के पहले ऑफलाइन स्टोर की हुई शुरुआत

जमशेदपुर, 31 अक्टूबर. जुगसलाई के युवा व्यवसायी मित्र मंटू अग्रवाल एवं अजय भालोटिया के स्टार्टअप के तहत बिल्कुल नए प्रतिष्ठान की शुरुआत की है. जहाँ एक ही छत के नीचे कपड़े, कंबल, किचनवियर, इलेक्ट्रानिक्स आइटम, दीवार घड़ियाँ, अटैची, बैग, जूते इत्यादि विभिन्न समान उपलब्ध हैं. उपरोक्त सभी समान एमेजॉन के हैं एवं ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. ड़ी कार्ट के नाम से प्रारंभ इस स्टोर में लगभग 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है़. मात्र 500 रुपए में जींस पैंट, 200 में टी शर्ट एवं 300 में सर्दी के कपड़े बेचे जा रहे हैं. नया बाजार सुविधा स्टोर के प्रथम तल्ले में खोले गए इस रिटेल स्टोर का उदघाटन घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू की धर्मपत्नी शकुंतला टुडू, चैंबर के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल की धर्मपत्नी ममता मित्तल एवं अग्रवाल सम्मेलन के जिला महासचिव संदीप मुरारका की धर्मपत्नी सविता मुरारका ने सयुक्त रुप से किया। उपरोक्त अवसर पर समाजसेवी रामेश्वर लाल भालोटिया, वीणा भालोटिया, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, मुकेश मित्तल, संदीप मुरारका, दीपक अग्रवाल रामूका, मंटू अग्रवाल, टोनी भालोटिया, लोचन मेंगोतिया, रॉबिन पारीक, अजय अग्रवाल भालोटिया इत्यादि उपस्थित थे।

Share this News...