CM के प्रेस सलाहकार पिंटू, विधायक प्रदीप यादव, साहेबगंज DC के ठिकानों पर ईडी का रेड

रांची प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार की सुबह झारखंड के कई बड़ी हस्तियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है ।मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार पिंटू श्रीवास्तव, कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के साथ-साथ साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव का ठिकानों पर भी ईडी की छापामारी की जा रही है साहिबगंज जिला के 1000 करोड़ के खनन घोटाला के सिलसिले में कार्रवाई की जा रही है। झारखंड के अलावे देश के अलग-अलग हिस्सों में ईडी की कार्रवाई चल रही है यह सब कार्रवाई ऐसे समय में हो रही है जब एड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी समन भेज चुकी है।
किसके यहां पड़ा ईडी का छापा

इन-इन लोगों के घर पर चल रही है छापेमारी अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ( मीडिया सलाहकार, सीएम हेमंत सोरेन ), आईएएस रामनिवास यादव ( उपायुक्त, साहेबगंज व राजस्थान स्थित आवास), आर्किटेक्ट विनोद कुमार, खोड़निया ब्रदर्स ( साहेबगंज ), पप्पू यादव ( देवघर ), डीएसपी राजेन्द्र दूबे ( हज़ारीबाग और अन्य जगह ) अभय सरावगी ( कोलकाता ) और अवधेश कुमार .

अवैध खनन से जुड़ा है मामला

जानकारी के अनुसार यह छापेमारी करीब 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन से जुड़ा हुआ है। अवैध खनन मामले में ही इन सभी लोगों का नाम सामने आया है। कुछ दिन पहले ही प्रकाश यादव नाम के व्यक्ति ने कुछ आरोपियों पर सनसनीखेज आरोप मढ़े थे। बताया था अवैध पत्थर खनन का विरोध करने वालों पर झूठे केस दर्ज किए जाते हैं। झारखंड की राजनीति में अवैध खनन का मामला इन काफी सुर्खियों मे चल रहा है।

Share this News...